जिला विधिज्ञ संघ का चुनाव

हाजीपुर : 10 अप्रैल को होनेवाले जिला विधिज्ञ संघ के द्विवार्षिक चुनाव के लिए मतदान को लेकर व्यवहार न्यायालय परिसर में गहमागहमी बढ़ गयी है. शनिवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा के साथ ही उम्मीदवारों का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया. अपने कार्यो से निबटने के बाद अधिवक्ता खुल कर अपनी पसंद के उम्मीदवार एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 7:13 AM

हाजीपुर : 10 अप्रैल को होनेवाले जिला विधिज्ञ संघ के द्विवार्षिक चुनाव के लिए मतदान को लेकर व्यवहार न्यायालय परिसर में गहमागहमी बढ़ गयी है. शनिवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा के साथ ही उम्मीदवारों का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया.

अपने कार्यो से निबटने के बाद अधिवक्ता खुल कर अपनी पसंद के उम्मीदवार एवं उसकीपसंदगी के कारणों की चर्चा कर रहे थे. बातचीत करने पर कई अधिवक्ताओं ने कहा कि संघ क ी प्रतिष्ठा को पुनस्र्थापित करते हुए संघ की कल्याणकारी योजनाओं को गति देनेवाले युवा एवं निर्विवाद चेहरा अधिवक्ताओं की पहली पसंद है,

जबकि निवर्तमान कमेटी के सभी सदस्य गत दो वर्षो के अपने बदतर प्रदर्शन के लिए अधिवक्ताओं के कोप का शिकार होंगे और यही कारण है कि निवर्तमान कमेटी के 24 में से 16 सदस्यों ने अपने आपको चुनाव मैदान से बाहर रखा है. अधिवक्ताओं ने कहा कि न्यायालय में मुकदमों की संख्या बढ़ने और संघ की आय में कमी का गणित आम अधिवक्ता समझ नहीं पा रहे हैं. इसलिए रचनात्मक कार्यो में अभिरुचि एवं अधिवक्ता कल्याण का ध्यान रखनेवाले उम्मीदवारों को वरीयता देंगे.

Next Article

Exit mobile version