Loading election data...

चार घंटे में पुलिस ने अपहृत बालक को किया बरामद

हाजीपुर : बरांटी ओपी की पुलिस ने अपहृत 11 वर्ष के एक किशोर को महज चार घंटे में बरामद कर लिया. पांच लाख रुपये फिरौती मांगी गयी थी. इस संबंध में अपहृत बालक के दादा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी. ओपी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि अजमतपुर गांव के ओम प्रकाश सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 7:14 AM
हाजीपुर : बरांटी ओपी की पुलिस ने अपहृत 11 वर्ष के एक किशोर को महज चार घंटे में बरामद कर लिया. पांच लाख रुपये फिरौती मांगी गयी थी. इस संबंध में अपहृत बालक के दादा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी. ओपी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि अजमतपुर गांव के ओम प्रकाश सिंह का 11 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार घर से गायब था.
इसके बाद प्रियांशु के दादा ने पुलिस को बताया कि मेरे पोते का अपहरण कर लिया गया है तथा पांच लाख रुपये फि रौती मांगी जा रही है. अपहरण करने का आरोप अपहृत बालक के चचेरे मामा व अन्य पर लगाया गया. इसके बाद ओपी प्रभारी मनोज कुमार ने छापामारी करने लगे.
पुलिस ने जैसे ही अपहृत बालक के चाचा जय प्रकाश सिंह के घर पर छापामारी की, तो अपहृत प्रियांशु सामने आ गया. पुलिस बरामद बालक को अपने थाना ले गयी और उसका बयान ले कर छोड़ दिया गया. बताया गया कि प्रियांशु ने अपने बयान में अपहरण की बात को खारिज किया. वहीं इस केस के आरोपित जेपी के ससुरालवालों ने सफाई दी कि गत तीन वर्षो से जय प्रकाश सिंह अपनी पत्नी से अलग है. इसी कारण अपहरण का नाटक कर सबको फंसाया जा रहा था. वहीं ओपी प्रभारी मनोज कुमार ने फिलहाल मामले को सुलझा कर दोनों परिवार को घर भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version