ट्रेनों की लेट-लतीफी पर चक्का जाम की धमकी
हाजीपुर : हाजीपुर-बछबाड़ा रेलमार्ग के दैनिक यात्री ट्रेनों की लेट-लतीफी से परेशान हैं. फरियाद करते-करते साल बीत गये. लेकिन, इन यात्रियों की समस्याएं दूर नहीं हुईं. जिले के परेशान दैनिक यात्रियों ने बाध्य होकर आंदोलन की राह पकड़ ली है. यात्रियों ने हाजीपुर से पटोरी होकर बरौनी तक जानेवाली सवारी ट्रेनों के परिचालन में अविलंब […]
हाजीपुर : हाजीपुर-बछबाड़ा रेलमार्ग के दैनिक यात्री ट्रेनों की लेट-लतीफी से परेशान हैं. फरियाद करते-करते साल बीत गये. लेकिन, इन यात्रियों की समस्याएं दूर नहीं हुईं. जिले के परेशान दैनिक यात्रियों ने बाध्य होकर आंदोलन की राह पकड़ ली है.
यात्रियों ने हाजीपुर से पटोरी होकर बरौनी तक जानेवाली सवारी ट्रेनों के परिचालन में अविलंब सुधार नहीं होने पर इस रेल लाइन खंड में चक्का जाम आंदोलन करने की चेतावनी दी है. मालूम हो कि हाजीपुर से बरौनी तक जानेवाली ट्रेन संख्या 55242 तथा 55247, ये दोनों अप एवं डाउन ट्रेनें रोजाना नियत समय से चार से पांच घंटे लेट चल रही हैं.
इसका खामियाजा हर रोज उन दैनिक यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है, जो न समय से स्कूल और दफ्तर पहुंच पा रहे हैं, न ठीक वक्त पर घर लौट पा रहे हैं. डाउन ट्रेन के हाजीपुर स्टेशन से खुलने का समय है 7.30 बजे सुबह में है जबकि अप गाड़ी के हाजीपुर में आने का समय है शाम तकरीबन छह बजे है. अप और डाउन यह दोनों ही ट्रेनें अपने समय से रोजाना पांच-पांच घंटे तक देर से चल रही हैं. दैनिक यात्रियों ने अपनी पीड़ा बयान करते हुए ट्रेन का परिचालन सुधारने के लिए पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक के यहां ज्ञापन देकर गुहार लगा रखी है.
ज्ञापन में शिक्षिका आरती कुमारी, चुनचुन देवी, गौरव कुमार शुक्ला, मुकुंद कुमार, विनोद ठाकुर, गोपाल शुक्ला, पल्लवी प्रिया, रवि प्रसाद, ब्यूटी शुक्ला समेत दर्जनों शिक्षक, कर्मचारी व व्यवसायियों ने अपने हस्ताक्षर दर्ज करते हुए इन सवारी ट्रेंनों के परिचालन समय में शीघ्र सुधार नहीं होने पर हाजीपुर-बछबाड़ा खंड में रेल चक्का जाम आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है.