महुआ व चेहराकला में खुलेगा जुगनू पुस्तकालय : तेज प्रताप यादव

हाजीपुर/चेहराकला : महुआ एवं चेहराकला प्रखंड की पंचायतों में जुगनू पुस्तकालय खोला जायेगा. इसमें सौर ऊर्जा से प्राप्त जुगनू की तरह की रोशनी में बच्चे विभिन्न विषयों की पढ़ाई कर सकेंगे. जहां उनके लिए एक शिक्षक की भी व्यवस्था होगी. यह बात राजद के युवा नेता तेज प्रताप यादव ने चेहरा कला प्रखंड के रामपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 7:16 AM
हाजीपुर/चेहराकला : महुआ एवं चेहराकला प्रखंड की पंचायतों में जुगनू पुस्तकालय खोला जायेगा. इसमें सौर ऊर्जा से प्राप्त जुगनू की तरह की रोशनी में बच्चे विभिन्न विषयों की पढ़ाई कर सकेंगे. जहां उनके लिए एक शिक्षक की भी व्यवस्था होगी. यह बात राजद के युवा नेता तेज प्रताप यादव ने चेहरा कला प्रखंड के रामपुर डुमरी और छौराही गांव में जनसंपर्क अभियान के दौरान कही.
छौराही में श्री यादव ने महावीरजी के ध्वजारोहण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर उपस्थित राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति यादव ने महुआ विधान सभा क्षेत्र से श्री यादव को उम्मीदवार बनाये जाने की मांग की. इस अवसर पर विलय यादव, देव प्रसाद यादव, जय प्रकाश आदि उपस्थित थे. इसके पूर्व सड़क मार्ग से महुआ जाने के क्रम में स्थानीय पासवान चौक पर युवा राजद के जिलाध्यक्ष संजय पटेल राजद के प्रदेश महासचिव इ रवींद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में विजय कुमार यादव, रंजीत कुमार इत्यादि ने स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version