अहम सुराग मिलने की उम्मीद

अनेक मामलों के वांछित कुंदन कुमार को महुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार महुआ: अनेक मामलों के वांछित कुंदन कुमार को महुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने महुआ थाने में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के अनेक लूटकांड का अरोपित समेत सराय लूटकांड का वांछित कुंदन है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2013 1:19 AM

अनेक मामलों के वांछित कुंदन कुमार को महुआ पुलिस ने किया गिरफ्तार

महुआ: अनेक मामलों के वांछित कुंदन कुमार को महुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने महुआ थाने में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के अनेक लूटकांड का अरोपित समेत सराय लूटकांड का वांछित कुंदन है. उसकी निशानदेही पर एसडीपीओ प्रीतीश कुमार के नेतृत्व में अवर निरीक्षक विक्रम आचार्य और दीपक कुमार दीप ने दुर्गापुर गये थे, जहां से उन लोागें ने नीरज साह को गिरफ्तार किया है, जिससे कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद पुलिस को हो गयी है. कुंदन महुआ थाना क्षेत्र के गदोपुर गांव का रहनेवाला है.

उन्होंने कहा कि दुर्गापुर अपराधियों की शरण स्थली है, जहां अपराध को अंजाम देने क बाद अपराधी जाकर छिप जाते हैं. इस मौके पर डीएसपी प्रीतीश कुमार, आरक्षी निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अंजनी कुमार समेत अनेक पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version