राहत कार्य चलाने की मांग
हाजीपुर: दर्जनों बाढ़पीडि़तों ने युवा कांग्रेस के बैनर तले जिला पदाधिकारी का घेराव कर शीघ्र राहत व बचाव कार्य प्रारंभ करने की मांग की. बाढ़पीडि़तों का जुलूस नगर के मीनापुर मुहल्ले से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए युवा समाहरणालय पहुंचा. इसका नेतृत्व कांग्रेस के लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष राकेश कुमार याद […]
हाजीपुर: दर्जनों बाढ़पीडि़तों ने युवा कांग्रेस के बैनर तले जिला पदाधिकारी का घेराव कर शीघ्र राहत व बचाव कार्य प्रारंभ करने की मांग की. बाढ़पीडि़तों का जुलूस नगर के मीनापुर मुहल्ले से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए युवा समाहरणालय पहुंचा. इसका नेतृत्व कांग्रेस के लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष राकेश कुमार याद ने किया. जिला पदाधिकारी का घेराव करते हुए मांगों को लेकर जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों में इस बात को लेकर आक्रोश था कि जिले के संपूर्ण राघोपुर क्षेत्र सहित नगर के वार्ड संख्या 12,13, 31, 33, 3 एवं 35 लगभग 25 दिनों से बाढ़ में डूबा हुआ है, लेकिन बाढ़पीडि़तों के सहायतार्थ राहत व बचाव कार्य जिला प्रशासन द्वारा अब तक प्रारंभ नहीं किया गया. प्रदर्शनकारियों ने शीघ्र राहत व बचाव कार्य प्रारंभ करने की मांग जिला प्रशासन से की है. घेराव के बाद पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन से मिल कर मांग पत्र सौंपा, जिस पर जिला पदाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई किये जाने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया. प्रतिनिधिमंडल में पूजा कुमारी, चंपा देवी, सोना देवी, फूला देवी, चांदनी देवी, सोनम कुमारी, शांति देवी, रूपा देवी आदि शामिल थे.