चोरी की घटनाओं से तबाह हो रहे लोग व दुकानदार
सरपंच की दवा दुकान में बेखौफ तरीके से की गयी चोरी हाजीपुर : बिदुपुर थाना क्षेत्र की दाउदनगर चकगढ़ो पंचायत के सरपंच की दुकान में चोरी के बाद पुलिस को सीसीटीवी की फुटेज हाथ लगा है. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की सारी करतूत कैद है. तीन चोरों ने घटना को अंजाम दिया […]
सरपंच की दवा दुकान में बेखौफ तरीके से की गयी चोरी
हाजीपुर : बिदुपुर थाना क्षेत्र की दाउदनगर चकगढ़ो पंचायत के सरपंच की दुकान में चोरी के बाद पुलिस को सीसीटीवी की फुटेज हाथ लगा है. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की सारी करतूत कैद है. तीन चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. फुटेज में चोरों के चेहरे स्पष्ट रूप से दिखायी दे रहा है. चोरी की घटना को जितनी बारीकी से अंजाम दिया गया है उससे अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि पूरी योजना बना कर चोरी की गयी है.
लाखों रुपये की चोरी हुई : सरपंच शशि कुमार सिंह की दुकान बिदुपुर सड़क से सटी है. रात के दो बजे के करीब चोरों ने हमला किया था. नकद पांच हजार रुपये सहित काफी कीमती सामान चोरी की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में दिखनेवालों की पहचान करने को लेकर पुलिस काफी सक्रियता दिखा रही है.
पूर्व की रंजिश में चोरी हुई : कुछ महीना पहले सरपंच ने एक लड़की की जान उग्र भीड़ से बचायी थी. उस वक्त भी सरपंच के घर पर जानलेवा हमला किया गया था. बताया जा रहा है कि सरपंच को कई धमकियां भी दी गयी थीं. लेकिन, सरपंच ने किसी भी धमकी की प्रवाह नहीं की. नतीजतन चोरी की घटना से लाखों का नुकसान हो गया. मालूम हो चार महीना पहले महनार की एक लड़की को दाउदनगर चौक पर बच्च चोरी करने के आरोप में लोगों ने मारपीट करने लगे थे. उस वक्त सरपंच ने उस लड़की को अपनी दुकान में आने पर बचा लिया था. बताया जा रहा है कि गांव के ही कुछ लोग सरपंच के साथ घटना को बार-बार अंजाम दे रहे हैं.
क्या कहते हैं सरपंच
चोरों ने लगभग एक लाख रुपये की क्षति पहुंचायी है. थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. फिलहाल यहां आसपास के लोगों को चोरों का भय सताने लगा है. खास कर दुकानदार तो रात भर जग कर अपनी दुकान की रक्षा करने को विवश हो गये.
क्या कहते पुलिस अधिकारी
चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार चोरों की पहचान कराने की कोशिश जारी है. पुलिस की टीम लगातार छापामारी कर रही है.
ललन प्रसाद चौधरी, बिदुपुर थानाध्यक्ष