चालक को अगवा कर चार टन छड़ लदे ट्रैक्टर को लूटा

भगवानपुर : भगवानपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राज मार्ग 77 वारिसपुर गांव के समीप चार टन छड़ लदे ट्रैक्टर को सशस्त्र अपराधियों ने लूट लिया. बताया गया है कि ट्रैक्टर चालक जीतन राम को जतकौली के समीप उसी के गमछे से बांध कर ठिकहां नहरी में फेंक कर लुटेरे ट्रैक्टर लेकर चलते बने. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 7:03 AM
भगवानपुर : भगवानपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राज मार्ग 77 वारिसपुर गांव के समीप चार टन छड़ लदे ट्रैक्टर को सशस्त्र अपराधियों ने लूट लिया. बताया गया है कि ट्रैक्टर चालक जीतन राम को जतकौली के समीप उसी के गमछे से बांध कर ठिकहां नहरी में फेंक कर लुटेरे ट्रैक्टर लेकर चलते बने.
इस संबंध में ट्रैक्टर मालिक व्यास चक निवासी मनीष कुमार ने पुलिस को बताया कि लगभग चार टन लोहे के छड़ लदे ट्रैक्टर को आठ अपराधियों ने उजले रंग की बोलेरो से वारिसपुर के समीप ओवरटेक कर रोक दिया. बताया गया है कि चालक को अपराधी अपनी बोलेरो में बैठा कर ले गये, जिसे बांध कर सुबह पांच बजे ठीकहां नहरी में फेंक दिया गया. इस संबंध में भगवानपुर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version