एटीएम को क्षतिग्रस्त कर लूटने का प्रयास
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के रामजीवन चौक पर लगी एटीएम को अज्ञात चोरों ने ईंट से मार-मार कर तोड़ दिया. मशीन का लॉक भी तोड़ने का प्रयास किया गया, मगर चोरों को सफलता नहीं मिली. स्थानीय लोगों ने बताया कि चोरों ने एटीएम हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे पर कपड़ा रख दिया और चोरी […]
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के रामजीवन चौक पर लगी एटीएम को अज्ञात चोरों ने ईंट से मार-मार कर तोड़ दिया. मशीन का लॉक भी तोड़ने का प्रयास किया गया, मगर चोरों को सफलता नहीं मिली. स्थानीय लोगों ने बताया कि चोरों ने एटीएम हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे पर कपड़ा रख दिया और चोरी करने का प्रयास किया था. वहां से कई बड़ी-बड़ी ईंट एवं कैमरे के ऊपर से गमछा बरामद किया गया है.
थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. स्थानीय लोगों के बताने के अनुसार चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
असुरक्षित है तमाम एटीएम हाउस : वैशाली में अवस्थित एटीएम हाउस पूरी तरह असुरक्षित हैं. अब एटीएम को लूटने का भी प्रयास लगातार किया जा रहा है. अक्सर एटीएम हाउस के समीप चोर व उचक्कों का जमावड़ा लगा रहता है. पलक झपकते ही हाथ मार कर एटीएम कार्ड एवं कैश रुपये गायब कर दिये जा रहे हैं. गत कुछ दिनों में खास तौर पर एटीएम को निशाने पर रखा जा रहा है. फिर भी सुरक्षा को लेकर बैंक एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह बेफिक्र हो गये हैं. पूरे जिले लगभग एक सौ से अधिक एटीएम हाउस है. सभी की सुरक्षा भगवान भरोसे ही नजर आती है.
सुरक्षा गार्ड रहते हैं गायब : सभी एटीएम हाउस पर सुरक्षाकर्मी की बहाली है, मगर सभी अपनी डय़ूटी से गायब बताये जाते हैं. शहर में 50 से अधिक एटीएम हैं, जिनमें अधिकतर पर सुरक्षा गार्ड की उपस्थिति नही रहती है. हाजीपुर के सदर,नगर,गंगाब्रीज एवं औधोगिक थाना क्षेत्र में स्थापित एटीएम हाउस की सुरक्षा पर विशेष ध्यान नही दिया जा रहा है. तमाम जगहों पर शाम होते ही असामाजिक तत्वों का जम घट लगने लगता है. कहीं-कहीं तो सुरक्षा को ताक पर रख कर शराब का दौर भी चलता है.
सीसीटीवी के सहारे कार्रवाई : एटीएम हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. बताया गाया है कि लगभग सभी एटीएम में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. पिछले दिनों में हुई घटना की जांच के लिए अधिकतर जगह के फुटेज को एकत्रित किया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने कई चोरों को पकड़ कर जेल भेजा है.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
शहर में स्थित बैंक एवं एटीएम की सुरक्षा के लिए जब भी बैंकर्स द्वारा पुलिस बल मांगा जाता है, तो अविलंब पर्याप्त संख्या में भेज दिया जाता है. एटीएम सुरक्षा का जिम्मा प्राइवेट सिक्युरिटी के हवाले हैं.
चंद्रिका प्रसाद, एसपी वैशाली
क्या कहते हैं बैंकर्स
एटीएम की सुरक्षा के लिए प्राइवेट सिक्युरिटी एजेंसी का गार्ड बहाल किया जाता है. सभी बैंक के अपने माध्यम से सुरक्षा का प्रबंध करते हैं. सभी एटीएम हाउस पर कड़ी सुरक्षा की आवश्यकता है.
राजदेव कुमार, आंध्रा बैंक