Advertisement
महुआ में स्टेट बैंक के दो लाख आठ हजार लूटे
पांच अपराधियों ने दिया दिनदहाड़े कैश लूट की घटना को अंजाम जिले में लूट की घटनाएं थम नहीं रहीं. सोमवार को अपराधियों ने एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारी से दो लाख आठ हजार रुपये लूट लिये. घटना तब हुई जब एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारी बैंक से रुपये निकाल कर अपने […]
पांच अपराधियों ने दिया दिनदहाड़े कैश लूट की घटना को अंजाम
जिले में लूट की घटनाएं थम नहीं रहीं. सोमवार को अपराधियों ने एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारी से दो लाख आठ हजार रुपये लूट लिये. घटना तब हुई जब एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारी बैंक से रुपये निकाल कर अपने कार्यलय जा रहे थे. इसके पूर्व भी बैंक से रुपये निकाल कर ले जाने के क्रम में लूट की कई घटनाएं हो चुकी हैं.
हाजीपुर/महुआ : महुआ थाना क्षेत्र के घुसकी पेठिया के समीप हथियारों से लैस बाइक सवार अपराधियों ने एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारी से दो लाख आठ हजार रुपये लूट लिये. सेवा केंद्र के कर्मी बैंक से पैसा निकाल कर वापस अपने कार्यालय जा रहे थे. इस दौरान अपराधी घटना को अंजाम देकर कुशहर चौक की तरफ भाग गये.
इस संबंध में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक रणधीर कुमार ने बताया कि महुआ की एसबीआइ शाखा से 2 लाख 8 हजार रुपये निकाल कर वापस अपने ऑफिस जा रहे थे. इसी दौरान दो बाइकों पर पांच अपराधियों ने ओवरटेक कर हमलोगों को रोक लिया और पिस्टल का भय दिखा कर बाइक की डिक्की से पैसा का बैग लूट कर फरार हो गया. इस लूटकांड की प्राथमिकी सेवा केंद्र के संचालक के बयान पर दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
महुआ में लगातार हो रही है लूट
तीन अप्रैल को महुआ के फुलवरिया में बाइक व 15 हजार रुपये की लूट हुई थी.
12 मार्च को कुशहर चौक के समीप छड़ लदे ट्रक को लूट लिया गया.
11 फरवरी को शिक्षक से दो लाख रुपये लूटे गये थे.
16 फरवरी को भी पूर्व शिक्षक से एक लाख अपराधियों ने लूट लिया था.
हाजीपुर के हार्ड कैश लूटकांड
नगर थाना क्षेत्र के डाक बंगला रोड से गत 31 दिसंबर को महिंद्रा फाइनेंस के कमियों से 15.25 लाख की लूट.
नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक से 2 जनवरी को कंस्ट्रक्शन कंपनी के वर्कर से 10 लाख की लूट.
नगर थाना क्षेत्र के बागमली से गत 28 फरवरी को इलाहाबाद बैंक के 14 लाख दिनदहाड़े लूटे गये.
औद्यौगिक थाना क्षेत्र के समीप मारुती कंपनी के एजेंसी वर्कर से 10 लाख की लूट.
नगर थाना के पीछे से ही 3 मार्च को फाइनेंसियल कंपनी के कर्मियों से टाउन हाइस्कूल के समीप से चार लाख की लूट.
लूटकांडों में पुलिस अब तक विफल
विगत छह माह से वैशाली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों लूटकांडों को अंजाम दिया गया, मगर पुलिस को अब तक किसी में कामयाबी नहीं मिल पायी है. खास कर हाजीपुर पुलिस को बड़े लूटकांड में कामयाबी नहीं मिलने से पुलिस के आलाधिकारी काफी नाखुश हैं. हालांकि कई अनुसंधानक सस्पेंड हो गये. थानाध्यक्षों का तबादला कर दिया गया, लेकिन मामला अब तक अनसुलझा ही है.
क्या कहते है एसपी
लूटकांडों की जांच-पड़ताल जारी है. पुलिस की विशेष टीम काम कर रही है. बहुत जल्द ही महत्वपूर्ण घटनाओं का परदाफाश कर दिया जायेगा. कई अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजा गया है.
चंद्रिका प्रसाद, एसपी वैशाली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement