वैशाली में चाकू घोंप कर किसान की हत्या

वैशाली : वैशाली थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में मिट्टी भरने को लेकर हुए विवाद में एक किसान को चाकू घोंप कर मौत के घाट उतार दिया गया. ग्रामीणों के सहयोग से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक के परिवार एवं आरोपित के घरवालों में तनाव बना हुआ है. पुलिस की टीम गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 7:35 AM
वैशाली : वैशाली थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में मिट्टी भरने को लेकर हुए विवाद में एक किसान को चाकू घोंप कर मौत के घाट उतार दिया गया. ग्रामीणों के सहयोग से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक के परिवार एवं आरोपित के घरवालों में तनाव बना हुआ है. पुलिस की टीम गांव में पहुंच कर मामले को शांत करने में जुटी है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. थानाध्यक्ष रीतेश कुमार मंडल ने बताया कि गोपालपुर गांव के हरेंद्र राम एवं राम एकबाल ठाकुर के बीच मिट्टी भराई को लेकर विवाद हुआ था. हरेंद्र राम ने अपने बथान के आगे मिट्टी भराई की थी. राम एकबाल ठाकुर ने कहा कि उसके खेत में मिट्टी रखी गयी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झड़प हुई. इस दौरान राम एकबाल ठाकुर ने हरेंद्र राम के सीने में ताबड़तोड़ चाकू घोंप डाला.
नतीजतन वह घायल हो कर गिर पड़ा. ग्रामीणों के सहयोग से आरोपित को पकड़ा गया. उधर, घायल हरेंद्र को जब तक लालगंज अस्पताल में इलाज के भरती कराया गया, तब तक तो वह अंतिम सांस ले चुका था. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों का बयान लेकर प्राथमिकी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version