हाजीपुर : कॉरपोरेट घरानों की पीठ पर सवार नरेंद्र मोदी सरकार गरीब जनता पर चाबुक चलाने लगी है. देश के युवाओं को रोजगार और नौकरी का झांसा देकर वोट तो ले लिया, लेकिन सत्ता में आने के बाद युवाओं से किये वादे भुला दिये गये. केंद्र सरकार की किसान, मजदूर विरोधी नीतियों के कारण मजदूर पलायन और किसान आत्महत्या को बाध्य हो रहे हैं.
बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार आशीष ने प्रेस वार्ता में ये बातें कहीं. नगर के एसडीओ रोड में युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस लेने और तत्कालीन यूपीए सरकार के विधेयक को लागू करने की मांग को लेकर संगठन लगातार आंदोलन चलायेगा.
मौके पर युवा कांग्रेस के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष राकेश कुमार यादव, इ. अनिश, लालगंज विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष संतोष मिश्र, रत्नेश कुमार टुल्लू, संजीव कुमार सिंह, रवि शेखर, सौरभ सागर, राम प्रवेश कुशवाहा आदि उपस्थित थे.