60 हजार लेकर केहुनी का किया गलत ऑपरेशन !
हाजीपुर : टेंपो से ससुराल जा रहे व्यक्ति ने जब इलाज के लिए सदर अस्पताल में आकर भरती हुआ तब अस्पताल परिसर में घूम रहे नìसंग होम के एक एजेंट ने उसे झांसा देकर नर्सिग होम में पहुंचा दिया, जहां चिकित्सक ने ऑपरेशन के लिए चालीस हजार रुपये मांगे और ऑपरेशन के तत्काल बाद फिर […]
हाजीपुर : टेंपो से ससुराल जा रहे व्यक्ति ने जब इलाज के लिए सदर अस्पताल में आकर भरती हुआ तब अस्पताल परिसर में घूम रहे नìसंग होम के एक एजेंट ने उसे झांसा देकर नर्सिग होम में पहुंचा दिया, जहां चिकित्सक ने ऑपरेशन के लिए चालीस हजार रुपये मांगे और ऑपरेशन के तत्काल बाद फिर बीस हजार रुपये ले लिये.
समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना अंतर्गत मोहनपुर गांव निवासी सिनोधी चौधरी का पुत्र हरिनाथ चौधरी गत 23 दिसंबर को टेंपो से ससुराल जा रहे थे कि टेंपो पलटने से उनकी केहुनी टूट गयी और उन्होंने सदर अस्पताल में जाकर मरहम पट्टी करायी.
परिसर में उपस्थित एजेंट राजन कुमार सिंह ने अस्पताल में अच्छी इलाजनहोने की बात कहते हुए छपरा- हाजीपुर मार्ग पर अदलपुर गांव में स्थित राज राजेश्वरी नर्सिग होम में ले जाकर भरती करा दी.
नर्सिग होम के चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार ने ऑपरेशन के नाम पर साठ हजार रुपये ऐंठ कर गलत ऑपरेशन कर दी जिसे बाद में फिर से ऑपरेशन कर डॉ प्रमोद कुमार ने ठीक किया और जब श्री चौधरी नर्सिग होम में शिकायत करने गये तब गाली -गलौज करते हुए मारपीट की धमकी देकर भगा दिया गया. इस संबंध में श्री चौधरी द्वारा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में दायर परिवाद के आधार पर सदर पुलिस ने चिकित्सक एवं एजेंट के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.
उधर नर्सिग होम के चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि इलाज में किसी तरह की कोई कोताही नहीं की गई है. जानबूझ कर ऐसा आरोप लगाया जा रहा है.