Advertisement
महाविलय देश की मांग व जनता की पुकार है : रघुवंश
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने महुआ में लोगों को किया संबोधित, कहा तरौरा गांव में श्रीश्री 1008 रुद्र महायज्ञ में पूर्व मंत्री ने की शिरकत सभी जाति-धर्म व मजहब के लोग एक पार्टी के बैनर तले भाजपा को हरायेंगे महुआ : भगवान शिव गरीबों के देवता हैं तथा हमारे देश में वे काफी लोकप्रिय भी हैं. […]
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने महुआ में लोगों को किया संबोधित, कहा
तरौरा गांव में श्रीश्री 1008 रुद्र महायज्ञ में पूर्व मंत्री ने की शिरकत
सभी जाति-धर्म व मजहब के लोग एक पार्टी के बैनर तले भाजपा को हरायेंगे
महुआ : भगवान शिव गरीबों के देवता हैं तथा हमारे देश में वे काफी लोकप्रिय भी हैं. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने तरौरा गांव में श्री श्री 1008 रुद्र महायज्ञ में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि रुद्र का मतलब शिव शंकर होता है और इनकी पूजा पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति के साथ की जाती है.
श्री सिंह ने यज्ञ समिति के आयोजकों एवं ग्रामीणों को ऐसे कार्य करने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि महाविलय देश की मांग और जनता की पुकार है. सभी जाति-धर्म और मजहब के लोग इस पार्टी के बैनर तले एक होकर भाजपा को हरायेगी.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी के आने-जाने का सिलसिला चलता रहता है. कोई आते हैं, तो कोई जाते हैं. इस पर किसी को रोक -टोक नहीं है. मौके पर यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष राम रत्न सिंह एवं प्रवक्ता सीमा सिंह ने उन्हें चादर भेंट कर सम्मानित किया. उसके साथ युवा राजद के जिलाध्यक्ष संजय कुमार पटेल, उपाध्यक्ष संजीत यादव, जिला पार्षद केदार प्रसाद यादव, नागरिक विकास परिषद के उपाध्यक्ष मंजु सिंह, संजय सिंह, लालू महतो के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement