18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता की हत्या का चश्मदीद गवाह है मासूम विवेक

छह साल की उम्र में मासूम विवेक के सिर से मां-बाप का साया उठ गया था. पिता की हत्या कर दी गयी थी एवं मां घर छोड़ कर चली गयी थी. जिस वक्त गौरी शंकर की हत्या हुई थी, उस वक्त उसका पुत्र विवेक साथ में सोया था. नन्हे बालक ने भाग कर अपनी जान […]

छह साल की उम्र में मासूम विवेक के सिर से मां-बाप का साया उठ गया था. पिता की हत्या कर दी गयी थी एवं मां घर छोड़ कर चली गयी थी. जिस वक्त गौरी शंकर की हत्या हुई थी, उस वक्त उसका पुत्र विवेक साथ में सोया था. नन्हे बालक ने भाग कर अपनी जान बचायी थी.
कई दिनों तक भटकने के बाद बालक को बाल कल्याण समिति के प्रयास से डीएम ने एक ग्रामीण के हवाले कर दिया था. अब तक उस परिवार ने मानवता निभाते हुए बालक को सुरक्षित रखा है. लेकिन, क्या इस बालक को न्याय मिलेगा? क्या उसके हिस्से की संपत्ति उसे मिलेगी? इस तरह के कई सवाल ग्रामीणों द्वारा उठाये जा रहे हैं.
हाजीपुर : आठ वर्ष के विवेक को पता नहीं कि माता-पिता का प्यार क्या होता है. संपत्ति के लालची लोगों ने इस मासूम को अनाथ बना दिया था. हालांकि जिला प्रशासन ने तो बालक के पालनहार को सौंप दिया है. इसके बावजूद विवेक को अपने पिता की याद आती है, तो रो पड़ता है. बुधवार को भी प्रभात खबर से बात करने के वक्त मासूम बालक अपने पिता की हत्या की कहानी सुनाते हुए रोने लगा.
नहीं देख पाया स्कूल का रास्ता
अनाथ होने के बाद विवेक के सारे सपने चूर-चूर हो गये. उसने पढ़ने की ललक होने के बाद भी विवशता के कारण आज तक स्कू ल का रास्ता नहीं देखा. बताया गया है कि पिता के मरने के बाद अपनी संपत्ति का हकदार बननेवाले इस मासूम बालक की जान को भी खतरा है. इसके कारण भी विवेक को रखनेवाले महेंद्र राय ने स्कूल नहीं जाने देते हैं.
गत वर्ष जिला प्रशासन ने सौंपा था
विगत साल 2014 के 12 जून को जिला बाल कल्याण समिति के प्रयास से तत्कालीन डीएम ने विवेक को पालन-पोषण करने का आदेश चेहराकलां के मंसूरपुर हलैया गांव निवासी महेंद्र राय को दिया था. उसके बाद आज तक यह बालक वहीं पर है.
दो वर्ष पहले हुई थी पिता की हत्या
बताया जाता है कि वर्ष 2013 में गौरी शंकर राय की हत्या की गयी थी. विवेक के पिता की हत्या के बाद उसके दोनों चाचा ने सारी संपत्ति बेच दी. आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. आज तक किसी भी आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. गांव वालों ने बताया कि मासूम बालक की मां ने दूसरी शादी कर ली है.
मेरे पापा को चाचा ने गला दबा कर मार दिया था. मां भी छोड़ कर चली गयी. उसने इतना कहने के बाद रोने लगा और कुछ बोलने से इनकार कर दिया.
विवेक, अनाथ बच्च
मैं तो डीएम साहेब का आदेश का पालन कर रहा हूं. पूरी तरह सुरक्षित रखने का प्रयास करता हूं. प्रशासन से गुहार करता हूं कि इस बालक को न्याय दिला दे. कई बार डीएम के जनता दरबार में आवेदन दिया गया है.
महेंद्र राय, मंसूरपुर हलैया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें