13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 थानों में घोटाले की प्राथमिकी

जिले में धान क्रय के नाम पर की गयी गड़बड़ी वैशाली जिले में धान क्रय के नाम पर हुई लूट का भंडा फूटते ही सरकार और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में सरकारी निर्देश पर राज्य खाद्य निगम के अधिकारी ने जिले के करीब सभी थाना क्षेत्रों में हुई लूट से संबंधित प्राथमिकी […]

जिले में धान क्रय के नाम पर की गयी गड़बड़ी
वैशाली जिले में धान क्रय के नाम पर हुई लूट का भंडा फूटते ही सरकार और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में सरकारी निर्देश पर राज्य खाद्य निगम के अधिकारी ने जिले के करीब सभी थाना क्षेत्रों में हुई लूट से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी है. अब मामले की जांच पुलिस करेगी.
लोग इस बात से भी सशंकित हैं कि क्या पुलिस इन बदमाशों के गिरेबान तक हाथ डाल पायेगी या फिर अन्य मामले की तरह ही 20 करोड़ रुपये के इस बड़े घोटाले का भी हश्र हो जायेगा.
हाजीपुर/लालगंज नगर : करताहां थाने में 63 लाख 85 हजार 840 रुपये के 4547.60 क्विंटल चावल गायब कर देने के मामले में राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक सोमेश्वर पांडेय ने मेसर्स लक्ष्मी राइस मिल, धनुषी के मालिक कुमोद कुमार सिंह पर मामला दर्ज कराया है.
बताया गया है कि कई किस्तों में मिल मालिक को 31 दिसंबर, 2013 तक 6787.40 क्विंटल धान उपलब्ध कराया गया, जिसका चावल 4547.60 क्विंटल 31 दिसंबर, 2014 तक देना था.
पटेढ़ी बेलसर : गोरौल, बेलसर एवं वैशाली के धान क्रय केंद्र प्रभारी पर चावल गबन करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसएफसी के जिला प्रबंधक ने यह कार्रवाई की है. बताया गया है कि तीनों प्रखंडों में लगभग 12 लाख रुपये के गबन उजागर हुआ है. कृषि पदाधिकारी एवं क्रय केंद्र प्रभारी राम पुकार पासवान, वैशाली के प्रभारी कपिलदेव पासवान, गोरौल के प्रभारी नागेंद्र कुमार पर गबन करने का आरोप है.
बिदुपुर : एसएफसी के जिला प्रबंधक ने क्रय केंद्र प्रभारी एवं राइस मिलर के खिलाफ 268 क्विंटल धान गबन करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें तीन लाख 36 हजार रुपये का नुकसान सरकार को पहुंचाया गया है.
जंदाहा : प्रखंड धान क्रय केंद्र प्रभारी सह कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद पर 18 सौ क्विंटलधान का गबन करने का आरोप लगा है. जिला प्रबंधक ने जंदाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया गया कि 473 क्विंटल धान की कालाबाजारी कर छह लाख 16 हजार से अधिक रुपये का गबन किया गया है. प्राथमिकी में जिला प्रबंधक ने बताया कि पैक्स एवं राइस मिल मालिक की मिलीभगत सामने आयी है.
सहदेई बुजुर्ग : एसएफसी के जिला प्रबंधक ने पूर्व प्रखंड कृषि पदाधिकारी अखिलेश कुमार एवं पैक्स अध्यक्ष सुरेश राय पर 36 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें