मां-बाप बड़े उम्मीद से अपनी संतान का पालन-पोषण कर उसे बड़ा करते हैं. हर माता-पिता को उम्मीद होती है कि जिंदगी के आखिरी पड़ाव में संतान उनका संबल बनेंगे. लेकिन, वैशाली एसपी के जनता दरबार में आयी एक वृद्ध महिला ने अपनी आप बीती सुनायी, तो सभी हैरान हो गये. 80 वर्षीया महिला ने अपने ही जिगर के टुकड़े से अपनी जान बचाने की गुहार लगायी.
हाजीपुर : जिले के कटहरा ओपी क्षेत्र के सजनी देवी लाठी के सहारे चल कर एसपी के जनता दरबार पहुंची थी. एसपी तो नहीं मिले, तो एएसपी से ही फरियाद की. दर्दनाक कहानी बयां करते हुए वृद्ध महिला के आखों से आंसू टपक पड़े.एएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कटहरा ओपी प्रभारी को इस महिला के दोनों पुत्रों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया.
क्या है पूरा मामला : चपैठ गांव निवासी स्वर्गीय मटुकधारी सिंह की पत्नी सजनी देवी हैं. इनके दो पुत्र हैं, श्याम किशोर सिंह एवं शिव शंकर सिंह. इस परिवार की सारी जमीन की मालकिन सजनी देवी हैं. संपत्ति की कीमत करोड़ क ी बतायी जाती है.
जनता दरबार में दिये गये आवेदन में लिखा है कि गोरौल के रसुलपुर गांव के बच्चन सिंह एवं उनकी पत्नी आशा देवी अपने साथ सजनी देवी के अविवाहित छोटे पुत्र को रखते हैं. बच्चन सिंह पर आरोप है कि वह इस वृद्धा की सारी जमीन हड़पने के लिए शिव शंकर को अपने साथ रखा है. महिला ने कहा कि वह अपने दोनों पुत्रों के डर से अपनी ननद के घर मजिराबाद गांव में रहती है, लेकिन वहां भी दोनों भाई अपनी मां को मारने के लिए पहुंच जाते हैं. परंतु अपनी किस्मत से सजनी देवी बच रही है.
क्या कहती है वृद्ध महिला : सब कुछ है फिर भी अनाथ की जिंदगी जीने के लिए विवश हूं. मेरे दोनों पुत्र ही मेरी हत्या करना चाहते हैं. पुलिस प्रशासन से मैं अपनी जान एवं संपत्ति की रक्षा करने की मांग करने आयी हूं. साहेब ने भरोसा दिलाया है कि सब ठीक हो जायेगा.
जनता दरबार में आये 126 मामले : गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में कुल 126 फरियादियों ने गुहार लगायी. एसपी के बदले एएसपी अरविंद गुप्ता ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और कार्रवाई की. जनता दरबार में खास कर जमीन विवाद, मर्डर एवं संपत्ति से संबंधित विवाद छाये रहे हैं.
क्या कहते हैं एएसपी
जनता दरबार में आये सभी लोगों की समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुना गया है. संबंधित थानाध्यक्षों को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. खास कर 80 वर्षीया सजनी देवी के मामले पर कटहरा ओपी प्रभारी को विशेष रूप से आदेश दिया गया है कि मामले की जांच कर अविलंब रिपोर्ट दें.
अरविंद कुमार गुप्ता, एएसपी वैशाली