13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालगंज व वैशाली को मिली दमकल गाड़ी

हाजीपुर : जिले में बढ़ रही अगलगी की घटनाओं को लेकर अग्निशमन विभाग ने दो प्रखंडों में दमकल की गाड़ी मुहैया करायी है. प्रभात खबर में छपी अगिAशमन विभाग पर छपी विशेष रिपोर्ट के बाद ही वैशाली जिला में दमकल गाड़ी उपलब्ध करायी गयी है. इसके अलावा भी विभाग में खबर का असर दिख रहा […]

हाजीपुर : जिले में बढ़ रही अगलगी की घटनाओं को लेकर अग्निशमन विभाग ने दो प्रखंडों में दमकल की गाड़ी मुहैया करायी है. प्रभात खबर में छपी अगिAशमन विभाग पर छपी विशेष रिपोर्ट के बाद ही वैशाली जिला में दमकल गाड़ी उपलब्ध करायी गयी है. इसके अलावा भी विभाग में खबर का असर दिख रहा है.
अग्निशमन विभाग में तमाम रिक्त पदों को भरने की भी प्रक्रिया चल रही है. हाजीपुर के फायर स्टेशन अधिकारी प्रेमचंद राम ने प्रभात खबर से बताया कि दो सौ लीटर पानी की क्षमता वाली दमकल गाड़ी लालगंज एवं वैशाली प्रखंड में मुहैया करायी गयी है. हालांकि इन दोनों वाहनों पर निजी चालक को ही फिलहाल रखा गया है.
अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि वैशाली में आग लगने पर 9431822873 एवं लालगंज में आग लगने पर 9431822874 पर कॉल करना है. मालूम हो कि गुरुवार को वैशाली, लालगंज एवं पटेढ़ी बेलसर में भीषण अगलगी की घटना हुई है. जिसमें लाखों रुपये की क्षति बतायी गयी है. दमकल की गाड़ी सभी घटनास्थल पर पहुंची. जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर मदद करते दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें