11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलरों को पकड़ने के लिए पुलिस की मुहिम हुई तेज

घोटाले के बाद मिलर व क्रय केंद्र प्रभारी फरार 20 करोड़ के चावल घोटाले का खुलासा होने के बाद गुरुवार को भी चौक -चौराहों पर इसकी चर्चा होती रही. वहीं एसएफआइ के अधिकारियों के बीच भी हड़कंप मचा रहा. आरोपित मिलर व क्रय केंद्र प्रभारी फरार बताये जा रहे हैं. देखना यह भी है किसानों […]

घोटाले के बाद मिलर व क्रय केंद्र प्रभारी फरार
20 करोड़ के चावल घोटाले का खुलासा होने के बाद गुरुवार को भी चौक -चौराहों पर इसकी चर्चा होती रही. वहीं एसएफआइ के अधिकारियों के बीच भी हड़कंप मचा रहा. आरोपित मिलर व क्रय केंद्र प्रभारी फरार बताये जा रहे हैं. देखना यह भी है किसानों की मेहनत की गाढ़ी कमाई को लूटनेवाले लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है.
हाजीपुर : वैशाली जिले में 20 करोड़ के चावल घोटाला का मामला उजागर होने के बाद बिहार खाद्य निगम के तमाम अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है. दूसरे दिन भी काफी चर्चा का विषय बना रहा. घोटाला के आरोपित सभी पदाधिकारियों के चेहरों पर परेशानी की लकीरें साफ तौर पर झलक रही थी.
इस संबंध में कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. दूसरी ओर कई मिल मालिक फरार बताये जा रहे हैं. प्राथमिकी दर्ज होते ही अधिकतर मिल बंद होने लगे हैं. विभागीय तौर पर जिले में बहुत बड़ा घोटाले का मामला बताया जा रहा है.
इन मिलों पर गिरी गाज
त्न सरताज राइस मिल, वैशाली
त्न सलहा पैक्स राइस मिल, सहदेई
त्न खेसराही पैक्स मिल, पातेपुर
त्न चंदन राइस मिल, वैशाली
त्न टेकनारी पैक्स मिल, पातेपुर
त्न राजेश राइस मिल, वैशाली
त्न देव राइस मिल, महुआ
त्न आकाश इंडस्ट्रीज, हाजीपुर
त्न उर्मिला राइस मिल, भगवानपुर
त्न त्रिदेवा राइस मिल, गोरौल
त्न पानापुर लंगा राइस मिल, हाजीपुर
त्न लक्ष्मी राइस मिल, लालगंज
त्न लोमा राइस मिल, जंदाहा
त्न शिवम राइस मिल, मोतिहारी
त्न अन्नापूर्णा राइस मिल, भगवानपुर
त्न लगुंराव विलंदपुर पैक्स राइस मिल, राजापाकर
व्यवस्था पर उठा सवाल
बीस करोड़ की गबन का मामला सामने आते ही आम लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर इतना बड़ा घोटाला अब तक कैसे दबा रहा. क्या इस में विभाग के बड़े अधिकारी मिले है? क्या जिला प्रशासन की लापरवाही का यह नतीजा माना जाये? ऐसे अनेकों सवाल लोगों के मन में उबाल मा रहा है.
क्या कहते हैं आम लोग
इस गबन से किसान वर्ग को काफी नुकसान हुआ है. पैक्स की गड़बड़ी के कारण घोटाला किया गया है.
धनंजय कुमार, राघोपुर
जिला प्रशासन एवं बिहार खाद्य निगम के अधिकतर अधिकारियों की मिली भगत का यह परिणाम है.
सुधीर पासवान, बिदुपुर
इतने दिनों तक यह घोटाला कैसे उजागर नहीं हुआ. दो वर्ष पहले जब चावल उपलब्ध नहीं हुआ तो विभाग क्यों चुप था
जगन्नाथ सिंह, सेंदुआरी
सभी घोटालेबाजों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. क्योंकि इस घोटाला से आम जनता पर खास असर पड़ा है.
लालदेव भगत, चेहराकला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें