सावधान! जान ले सकती है ऐसी लापरवाही

हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के हाजीपुर जंकशन पर यात्रियों द्वारा रेलवे अधिनियमों की जम कर धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. यात्री जान जोखिम में डाल कर रोजाना रेलवे ट्रैक पार करते नजर आ रहे हैं. अवैध रूप से रेलवे ट्रैक पार करने पर रेलवे एक्ट 147 के तहत जुर्माना का भी प्रावधान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 8:11 AM
हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल के हाजीपुर जंकशन पर यात्रियों द्वारा रेलवे अधिनियमों की जम कर धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. यात्री जान जोखिम में डाल कर रोजाना रेलवे ट्रैक पार करते नजर आ रहे हैं. अवैध रूप से रेलवे ट्रैक पार करने पर रेलवे एक्ट 147 के तहत जुर्माना का भी प्रावधान है़, लेकिन हाजीपुर जंकशन पर बेखौफ यात्री रेलवे लाइन पार कर रहे हैं और उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है.
प्लेटफ ॉर्म नंबर तीन पर डाउन सद्भावना एक्सप्रेस, दो पर अप पवन एक्सप्रेस व एक पर रक्सौल इंटरसिटी लगी थी़ ट्रेन पकड़ने की हड़बड़ी में यात्री जैसे-तैसे रेलवे लाइन को पार कर रहे थे.
आरपीएफ जवान खुद तोड़ते हैं नियम : हैरानी तो इस बात की है कि रेलवे ट्रैक पर खुद आरपीएफ के कई पुलिसकर्मी खड़े थे, लेकिन उन्होंने किसी भी यात्री को रोकने या पकड़ने का प्रयास तक नहीं किया़ हालांकि देखा जाये तो वह खुद भी रेल अधिनियम को तोड़ते दिख रहे हैं.
रेलवे एक्ट 147 में इस एक्ट को तोड़ने पर 300 से 500 रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है़ रेल पुलिस की उदासीनता के कारण यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है़ सुबह और शाम को यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के कारण ऐसा दृश्य कभी भी देखा जा सकता है. यहां लगातार यात्रियों को खुले ट्रैक को पार करते देखा जाता है़ अवैध रूप से रेल लाइन पार करने में पुरुषों के साथ महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल होते हैं
क्या कहते हैं रेल अधिकारी
अवैध रूप से रेललाइन पार करनेवालों के खिलाफ समय-समय पर अभियान चला कर कार्रवाई की जाती है़ कार्रवाई के साथ ही जुर्माना लगाना और जागरूकता के लिए हमेशा प्रचार-प्रसार भी कराया जाता है़ लागों को खुद इसके लिए सजग होना पड़ेगा़
अमरेंद्र कु मार शाही, प्रभारी आरपीएफ

Next Article

Exit mobile version