सावधानी से करें क्रॉसिंग पार
* जागरूकता दिवस पर दौड़े कई लोगहाजीपुर : अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग जागरूकता दिवस पर जागरूकता फैलाने के लिए अनेक लोगों ने हुई दौड़ में भाग लिया. सोनपुर मंडल के मंडल मुख्यालय स्थित स्टेडियम में मंडल रेल प्रबंधक आर एल गुप्ता के नेतृत्व में मैराथन दौड़ का अयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने काफी जम […]
* जागरूकता दिवस पर दौड़े कई लोग
हाजीपुर : अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग जागरूकता दिवस पर जागरूकता फैलाने के लिए अनेक लोगों ने हुई दौड़ में भाग लिया. सोनपुर मंडल के मंडल मुख्यालय स्थित स्टेडियम में मंडल रेल प्रबंधक आर एल गुप्ता के नेतृत्व में मैराथन दौड़ का अयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने काफी जम कर भाग लिया.
इस दौरान लेवल क्रॉसिंग पर होनेवाली दुघर्टनाओं से बचाव की जानकारी भी दी जा रही थी. लोगें के बीच पंपलेट, हैंड बिल आदि का वितरण किया जा रहा था. वाहन चालकों को यह जानकारी दी जा रही थी कि वे रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें.
दौड प्रारंभ होने के पूर्व श्री गुप्ता ने कहा कि हर वर्ष 7 मई को यह दिन मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि अनेक लोग लेवल क्रॉसिंग पार करते समय असावधान होते हैं, जिसके कारण उनकी जान चली जाती है. इसके साथ ही पूर्व-मध्य रेल के अन्य मंडलों में भी इस जागरूकता दिवस पर मैराथन दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दानापुर मंडल में महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
इस दौरान दौड़नेवालों के हाथ में जागरूक करती तख्तियां भी थीं. दूसरी ओर सोसाइटी फॉर हेल्थ एजुकेशन रूरल डेवलॉपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने भी इस मौके पर एक हाजीपुर स्टेशन पर जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन किया. मौके पर समाज सेविका अंजु कुमारी ने लोगों को इस मौके पर सचेत रहने की अपील की.
इस मौके पर दलित सेना के सिकंदर भारती, आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक बच्च बाबू लाल पहेतिया के उपमुखिया बैजू साह, सामाजिक कार्यकर्ता संजीत उर्फ विधायक जी सेंदुआरी के हरिश्चंद्र कुमार, राज किशोर अरविंद, सुनीता, मंजू, सोनू, अनीता,सुनीता, प्रियंका, पंकज आदि उपस्थित थे.