ट्रेनों में प्रतिबंधित व नकली पानी का चल रहा कारोबार
रेलवे की रोक के बावजूद हाजीपुर जंकशन पर चलता है अवैध वेंडरों का राज रेलवे द्वारा अवैध वेंडरों के खिलाफ अभियान के दावों के विपरीत हाजीपुर जंकशन पर इन दिनों अवैध वेंडरों का राज चल रहा है. गरमी बढ़ते ही ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर पीने के पानी को लेकर मचती अफरा-तफरी के बीच इन […]
रेलवे की रोक के बावजूद हाजीपुर जंकशन पर चलता है अवैध वेंडरों का राज
रेलवे द्वारा अवैध वेंडरों के खिलाफ अभियान के दावों के विपरीत हाजीपुर जंकशन पर इन दिनों अवैध वेंडरों का राज चल रहा है. गरमी बढ़ते ही ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर पीने के पानी को लेकर मचती अफरा-तफरी के बीच इन अवैध वेंडरों की बन आयी है.
लंबी दूरी की गाड़ियों को निशाना बनानेवाले यह वेंडर जनरल बोगियों में यात्र कर रहे मजदूर किस्म के भोले-भाले यात्रियों को नकली और प्रतिबंधित पानी का बोतलें थमा कर उन्हें ठगी का शिकार बना रहे है और यह सब खुलेआम आरपीएफ के सामने हो रहा है.
हाजीपुर :पूर्व मध्य रेल के हाजीपुर जंकशन पर अवैध वेंडरों का कब्जा है़ यह वेंडर वैसे तो स्टेशन के आसपास ही हमेशा मंडराते रहते हैं, लेकिन जैसे ही लंबी दूरी की गाड़ियों की आने की घोषणा होती है, ये स्टेशन पर पहुंच जाते हैं़ मालूूम हो कि अवैध वेंडरों के खिलाफ रेलवे प्रशासन हमेशा हिदायत जारी की जाती हैं.
बावजूद इसके हाजीपुर जंकशन पर इनका राज चलता है. आरपीएफ के अधिकारी इस ओर से अपनी आंखें मूंद कर इन्हें अपना धंधा चलाने की छूट दे रहे हैं. जैसा कि कई यात्रियों का आरोप है कि इन्हीं अवैध वेंडरों के कारण ट्रेनों में नशा खिलाने जैसी घटनाओं को भी बढ़ावा मिलता है और यात्री लूट के शिकार बनते हैं.
खुलेआम बेचा जाता प्रतिबंधित पानी : हैरानी तो इस बात की है कि इन अवैध वेंडरों के द्वारा ट्रेनों में प्रतिबंधित और नकली पानी भी बेचा जा रहा है. इसके खिलाफ जांच नहीं होने के कारण गरमी के इस मौसम में यात्रियों को मजबूरी में प्रतिबंधित और नकली पानी पीना पड़ रहा है़ इन अवैध वेंडरों द्वारा ज्यादातर लंबी दूरियों की गाड़ियों की जनरल बोगियों में सफर कर रहे यात्रियों को ही अपना निशाना बनाया जाता है़ गांव-देहात के भोले-भाले यात्री इनकी ठगी का शिकार होते रहते हैं. पुरानी बोतलों में नल का पानी भर कर यात्रियों को बेचने में भी ये परहेज नहीं करते.
ट्रेनों के आने पर खतरा लेते हैं मोल : इतना ही नहीं इन अवैध वेंडरों द्वारा रेलवे एक्ट 147 का भी उल्लंघन किया जा रहा है़ जिस तरीके से यह अवैध वेंडर रेल लाइन पर खड़े रहते है, इससे कभी यहां किसी बड़े हादसा से भी इनकार नहीं किया जा सकता. ट्रेनों के रुकते ही कुकुरमुत्ते की तरह दर्जनों की संख्या में अवैध वेंडर रेलवे ट्रैक पर इधर-उधर भाग-दौड़ करने लगते हैं. मौका मिलते ही यह ट्रेन की बोगियों में जबरन घुस जाते हैं.
एक साथ दर्जन भर वेंडरों के घुस आने से यात्रियों के साथ धक्का-मुक्की और यहां तक की कई बार मारपीट की घटनाएं भी घटती रहती हैं. इन सब के बावजूद रेल पुलिस चुपचाप तमाशा देखती रहती है. आरोप है कि इस संबंध में यात्रियों की शिकायतें भी अनसुनी कर दी जाती हैं.
क्या कहते हैं रेल अधिकारी
ट्रेनों में अवैध वेंडरों के खिलाफ हमेशा धर-पकड़ का अभियान चलाया जाता है. अभियान में पकड़े गये ऐसे वेंडरों पर रेलवे एक्ट के तहत जुर्माना भी लगाया जाता है. जल्द ही अवैध वेंडरों के लिए विशेष जांच करायी जायेगी और पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी.
लालजी विद्यार्थी, कमांडेंट आरपीएफ