Loading election data...

नेशनल हाइवे 77 पर बालू माफियाओं का है राज

हाजीपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर नेशनल हाइवे 77 पर पिछले कई महीना से अवैध रूप से बालू का कारोबार किया जा रहा है. हाइवे के दोनों लेन का आधा हिस्सा बालू के खड़े ट्रकों से बाधित रहता है. इसके कारण अन्य वाहनों को आने-जाने में काफी कठिनाई होती है. परिणाम स्वरूप कई बार यहां भयंकर वाहन दुर्घटनां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 7:56 AM
हाजीपुर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर नेशनल हाइवे 77 पर पिछले कई महीना से अवैध रूप से बालू का कारोबार किया जा रहा है. हाइवे के दोनों लेन का आधा हिस्सा बालू के खड़े ट्रकों से बाधित रहता है. इसके कारण अन्य वाहनों को आने-जाने में काफी कठिनाई होती है. परिणाम स्वरूप कई बार यहां भयंकर वाहन दुर्घटनां हो चुकी हैं,जिसमें पांच लोगों की मौत भी हो चुकी है.
इसके बावजूद भी प्रशासनिक तौर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.नतीजतन बालू माफिया अपना वर्चस्व कायम करने में लगे हैं. सूचना है कि स्थानीय थाने को बालू व्यवसायियों अपने ढंग से मैनेज कर लिया है.
अब तक हुई पांच लोगों की मौत: सराय बिठौली से लेकर भगवानपुर तक नेशनल हाइवे 77 पर बालू के ट्रक लगे होने के कारण हुई वाहन दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. सड़क पर फैले बालू पर बाइक फिसलने से लोगों की मौत हुई और दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. वहीं चार दिन पूर्व बस एवं ट्रक की सीधी भिड़ंत में तीन की मौत हो गयी थी. उसी घटना में दर्जनों लोग जख्मी होकर अस्पताल में इलाजरत हैं.
थानों को किया मैनेज: बताया गया है कि बालू माफियाओं ने उस क्षेत्र के सभी थानों को अपने ढंग से मैनेज किया है. इसके कारण हाइवे पर बालू माफिया का राज कायम होने लगा है. हर रोज यहां 50 लाख से अधिक का व्यवसाय किया जाता है. इसके लिए बालू व्यवसायियों ने जिला प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली है. लगभग 10 किलोमीटर तक हजारों ट्रक लग रहते हैं. सुबह पांच बजे से लेकर दिन भर बालू लदे ट्रकों की लंबी कतार लगी रहती है.
इसके कारण अन्य वाहनों को वहां से गुजरने में बाधा उत्पन्न होती है.
स्थानीय लोग कर रहे विरोध: हाइवे से सटे गांव के अधिकतर लोगों ने बालू लदे ट्रकों को हटाने की मांग जिला प्रशासन से की है. लेकिन अभी तक प्रशासन ने कार्रवाई आरंभ नहीं की है. इसके कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों ने बताया कि अगर जल्द प्रशासन ने इन ट्रकों को यहां से हटाने की व्यवस्था नहीं की, तो सभी ग्रामीण सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
हाइवे पर अनावश्यक रूप से ट्रक एवं अन्य गाड़ियों को लगाना कानूनन गलत है.पकड़े जाने पर कार्रवाई कर जुर्माना किया जाता है. हाइवे पर बालू लदे ट्रकों को हटाने के लिए पिछले दिनों कार्रवाई की गयी थी. थानों के द्वारा भी कार्रवाई हुई है. इसके लिए स्थानीय लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा.
आशुतोष कुमार वर्मा
जिला परिवहन पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version