18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवदंपती को पुलिस ने सौंपा उनका पुत्र

बिदुपुर : बिदुपुर पुलिस ने एक प्रेमी युगल की शादी थाना परिसर में करवायी. इस शादी ने नव दंपती को अपने बिछड़े पुत्र से भी मिला दिया. शादी के पहले ही प्रेमी युगल को संतान की प्राप्ति हो गयी थी. लेकिन सामाजिक बंधन के डर से दोनों ने अपने पुत्र को लावारिस ढंग से खेत […]

बिदुपुर : बिदुपुर पुलिस ने एक प्रेमी युगल की शादी थाना परिसर में करवायी. इस शादी ने नव दंपती को अपने बिछड़े पुत्र से भी मिला दिया. शादी के पहले ही प्रेमी युगल को संतान की प्राप्ति हो गयी थी. लेकिन सामाजिक बंधन के डर से दोनों ने अपने पुत्र को लावारिस ढंग से खेत में छोड़ दिया था.
लेकिन गांव की एक महिला को बच्च मिला और उसने उसे पुलिस के हवाले कर दिया था. उसके बाद पुलिस अनुसंधान में बच्चे के माता-पिता का पता चला.
मिथुन एवं गणिता के सपने हुए पूरे : महुआ के बनारसी पुर मकसुदपुर गांव निवासी मिथुन कुमार को अपने ननिहाल बिदुपुर के सुल्तानपुर पचकटिया गांव की गणिता कुमारी से प्रेम हो गया. दोनों ने एक- दूसरे के साथ जीने-मरने की कसम खायी. लेकिन अपने घर एवं समाज के डर से दोनों एक-दूसरे से छुप कर मिलते थे. प्रेम की आग में दोनों ने सारे बंधन तोड़ डाले. परिणाम स्वरूप अविवाहित होते हुए दोनों मां- बाप बन गये. गत महीने 18 मार्च को गणिता मिथुन के बच्चे की मां बन गयी. लेकिन यह किसी को पता नहीं चला. परंतु जब पुलिस के पास बात आयी और अनुसंधान हुई तो दोनों के संबंध सार्वजनिक हो गये
पूरी रस्म के साथ लिये सात फेरे: पुलिस और स्थानीय लोगों ने निर्णय लिया कि इस प्रेमी युगल को परिणय सूत्र में बांध दिया जाये तथा बच्चे को उनके हवाले कर दिया जाये. इसके बाद आचार्य सुमन झा को बुला कर थानाध्यक्ष ललन प्रसाद ने शादी का मुहुर्त निकलवाया. थाना परिसर में अवस्थित ब्रह्म बाबा के स्थान पर शादी का मंडप में पूरी तरह हिंदू रीति-रिवाज के साथ दोनों परिणय सूत्र में बंध गये.
बच्चे को 24 दिन बाद मिली मां : विगत 18 मार्च को मासूम को जन्म देने के बाद खेत में फेंका गया था. उसके बाद से गांव के राम प्रीत पासवान की पत्नी पुलिस के आदेश पर मासूम को पाल रही थी. पुलिस ने शादी के बाद मासूम को उसकी मां गणिता व पिता मिथुन को सौंप दिया.
क्या कहते हैं नवदंपती
हम दोनों ने सच्च प्रेम किया. इसलिए भगवान ने हमारी प्रार्थना सुन ली. हम दोनों शादी से ज्यादा अपने बच्चे को पाकर खुश हैं.
मिथुन कुमार, पति
समाज के निर्णय से सहमत हूं. यह हमारे प्यार की जीत है. अपना पुत्र पाकर काफी खुश हूं.आज हमारे साथ हम लोगों के घर वाले हैं.
गणिता कुमारी, पत्नी
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
सामाजिक तौर यह निर्णय लिया गया, जिससे बच्चे के साथ-साथ उसके मां बाप को भी नयी जिंदगी शुरू करने का मौका मिला. शादी के बाद मासूम बच्चे के साथ नवदंपती को थाना परिसर से विधि पूर्वक विदाई की गयी.
ललन प्रसाद चौधरी, थानाध्यक्ष बिदुपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें