जिला राजद-जदयू ने किया महाविलय के प्रस्ताव का समर्थन
हाजीपुर : जनता परिवार के महाविलय की घोषणा के पूर्व जिले के जदयू एवं राजद के नेता एक साथ इकट्ठा हुए और भाजपा के मंसूबों को ध्वस्त करने का एलान किया. स्थानीय अनामिका होटल के सभागार में दोनों दलों के नेताओं एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें महाविलय का खुले दिल से स्वागत किया […]
हाजीपुर : जनता परिवार के महाविलय की घोषणा के पूर्व जिले के जदयू एवं राजद के नेता एक साथ इकट्ठा हुए और भाजपा के मंसूबों को ध्वस्त करने का एलान किया. स्थानीय अनामिका होटल के सभागार में दोनों दलों के नेताओं एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें महाविलय का खुले दिल से स्वागत किया गया. बैठक के बाद दोनों दलों के जिलाध्यक्षों ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की.
नेताओं ने कहा कि जनता परिवार का महाविलय देश और राज्य के हित में है. हम सभी मिल कर एकीकृत एवं समर्पित भाव से महाविलय के उद्देश्यों को पूरा करेंगे. राजद के जिलाध्यक्ष पंछी लाल राय ने कहा कि लालू प्रसाद ने सामाजिक न्याय की धारा को मजबूत कर गरीबों और बेजुबानों को जुबान और ताकत दी.
वहीं नीतीश कुमार ने न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर चलते हुए सामाजिक, सांप्रदायिक सद्भाव कायम कर बिहार का कायाकल्प किया. अध्यक्ष द्वय ने कहा कि महाविलय से भाजपा गंठबंधन के भीतर हताशा और बेचैनी बढ़ गयी है. इसलिए उनके नेता अनाप-शनाप बोल रहे हैं.
तमाम गरीब-गुरबे, सामाजिक न्याय एवं विकास की पक्षघर जनता में महाविलय को लेकर उत्साह है. लोकसभा चुनाव के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में घूम-घूम कर किसानों, नौजवानों एवं आम लोगों से जो वायदे किये थे, उन वादों का क्या हुआ, लोग यह सवाल पूछने लगे हैं.
नेताओं ने कहा कि गांव-गांव में घूम कर गरीब जनता के साथ केंद्र सरकार की धोखाधड़ी की पोल खोलेंगे. मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव विजय कुमार सहनी, राजद के प्रदेश महासचिव इ रवींद्र कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद राय, सुबोध कुमार राय, कवि चौरसिया, वरिष्ठ नेता कन्हैया प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार राय, सिद्धार्थ पटेल, रविन कुमार सिन्हा, विनोद कुमार राय, महताब खान, चंद्रकेत राय, आलोक चंद्र राय, अनिल चंद्र कुशवाहा, सत्य नारायण राय समेत अन्य नेता उपस्थित थे.