जनता को जागृत करने के लिए निकलेगी किसान नौजवान यात्रा
हाजीपुर : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पंचायत के बैनर तले जनता की शक्ति को जात-पात एवं धर्म-मजहब से मुक्त करा कर विकसित बिहार के निर्माण के लिए किसान नौजवान यात्रा निकाली जायेगी. एनडीपी के चेयरमैन एवं पूर्व सांसद वीर चंद्र पासवान ने महापंचायत में यह बात कहीं. उन्होंने इस अवसर पर बिहार के विकास में बाधक बाढ़,सुखाड़ […]
हाजीपुर : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पंचायत के बैनर तले जनता की शक्ति को जात-पात एवं धर्म-मजहब से मुक्त करा कर विकसित बिहार के निर्माण के लिए किसान नौजवान यात्रा निकाली जायेगी. एनडीपी के चेयरमैन एवं पूर्व सांसद वीर चंद्र पासवान ने महापंचायत में यह बात कहीं.
उन्होंने इस अवसर पर बिहार के विकास में बाधक बाढ़,सुखाड़ एवं बिजली जैसी बुनियादी समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. श्री पासवान ने बिहार को विकसित राज्य बनाने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए महापंचायत में सभी लोगों की सहमति से एक राजनीतिक दल गठन करने का निर्णय लिया है. किसानों और बेराजगारों की समस्याओं का स्थायी निदान करना ही लक्ष्य बनाया गया है.
उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बिहार की आर्थिक,राजनैतिक,नैतिक एवं अन्य विषयों पर गहन चिंतन किया. महापंचायत में उमेश शाही, मो मुश्ताक अहमद, तिलेश्वर पासवान, सकलदीप पासवान, जीवस पासवान, हरिलाल राय, मृत्युंजय सिंह, दारोगा पासवान, सुरेंद्र पासवान, अशोक सिंह, मो. इजराइल, मो. रुस्तम, कमलेश कुशवाहा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.