फर्जी सेल टैक्स अधिकारी का चालक गिरफ्तार
नगर पुलिस ने फर्जी सेल टैक्स अधिकारी के चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेकिन सेल के अधिकारी बने जालसाज को पुलिस नहीं पकड़ पायी.फर्जी अधिकारी अलम्यूनियम व्यापारी से 46 हजार रुपये ठग कर फरार हो गये. हाजीपुर में सुभाष चौक पर फर्जी सेल टैक्स अधिकारी ने बाइक पर सवार हो कर व्यापारी के […]
नगर पुलिस ने फर्जी सेल टैक्स अधिकारी के चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेकिन सेल के अधिकारी बने जालसाज को पुलिस नहीं पकड़ पायी.फर्जी अधिकारी अलम्यूनियम व्यापारी से 46 हजार रुपये ठग कर फरार हो गये. हाजीपुर में सुभाष चौक पर फर्जी सेल टैक्स अधिकारी ने बाइक पर सवार हो कर व्यापारी के वाहन को रोका और झांसा देकर मोटी रकम वसूल कर चला गया.
बिदुपुर : थाना क्षेत्र चकमसूद गांव निवासी वासुदेव शर्मा का पुत्र संजय शर्मा ने अपने साथ हुए इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें बताया है कि वह अलम्यूनियम व्यापारी है. किराये के टेंपो से संजय एवं राहुल सोनपुर के अलम्यूनियम सेक्शन जा रहे थे.
इसी दौरान हाजीपुर के राजेंद्र मोड़ के समीप एक बाइक पर सवार दो लोगों ने टेंपो को रोका. इसके बाद एक आदमी टेंपो में आ कर बैठ गया. उसने अपने आप को सेल टैक्स का अधिकारी बताया. सुभाष चौक पर आते ही अपने को अधिकारी बता रहे आदमी ने हमलोगों को टेंपो से उतार दिया और चालक के साथ आगे बढ़ गया. थोड़ी देर के बाद टेंपो चालक सूरज सिंह आया और बताया कि कि पैसे दीजिए, नहीं तो अधिकारी आपको पकड़ लेंगे. डर से संजय ने अपने पास के 46 हजार रुपये उसे दे दिये.
चालक भी चाहा था भागना
व्यापारी संजय शर्मा से रुपये ठगने के बाद बाइक सवार फर्जी अधिकारी भाग निकले. उसके बाद टेंपो चालक सूरज सिंह भी फरार होने की फिराक में था, लेकिन व्यापारी को शक होने लगा. उसके बाद उसने पुलिस को फोन किया और चालक को वाहन समेत पकड़ लिया. चालक बिदुपुर के खलैत गांव का रहने वाला है. जब्त गाड़ी का नंबर बीआर 3 1 जी ए-2455 बताया गया है. नगर पुलिस ने पूछताछ करने के बाद चालक को जेल भेज दिया है.
क्या कहते हैं इंस्पेक्टर
फर्जीवाड़ा एवं धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार टेंपो चालक से फर्जी अधिकारियों के बारे पूछताछ की गयी है. चालक को जेल भेजने के बाद फरार दोनों जालसाजों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
अजय कुमार सिंह, टाउन इंस्पेक्टर