पुलिस की निष्क्रियता से मैनेजर की जान संकट में : कुशवाहा

केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने हाजीपुर से अपहृत बैंक मैनेजर के आवास पर आकर परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण मैनेजर की जान को खतरा है. पांच दिनों बाद भी अपहृत का पता नहीं लग पाने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होने लगा है. मंत्री श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 7:20 AM
केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने हाजीपुर से अपहृत बैंक मैनेजर के आवास पर आकर परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण मैनेजर की जान को खतरा है. पांच दिनों बाद भी अपहृत का पता नहीं लग पाने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होने लगा है.
मंत्री श्री कुशवाहा ने डीजीपी से बात कर कार्रवाई की मांग की. साथ ही मुख्यमंत्री स्तर से भी इस मामले की जांच कराने के लिए सीएम नीतीश कुमार से मांग करेंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस घटना में प्रशासनिक चूक स्पष्ट रूप से झलक रही है. वैशाली एसपी भी अभी तक अपहृत मैनेजर के परिवार से नहीं मिले. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. हर आदमी असुरक्षित है.
हाजीपुर : केंद्रीय मंत्री श्री कुशवाहा के पहुंचते ही अपहृत बैंक मैनेजर के पिता,भाई,पत्नी एवं बच्‍चे समेत सभी परिजनों का धैर्य जवाब दे गया. सभी रोने लगे और मंत्री से अपनी व्यथा सुनायी. बैंक मैनेजर के पिता चंद्र देव सिंह ने सारा घटना क्रम मंत्री को बताया.
विगत नौ अप्रैल के बाद अपहृत उपेंद्र कुमार के घर में चूल्हा नहीं जला है. उनके वापस आने के इंतजार में सभी लोग भूखे -प्यासे सारी रात जग कर बीता रहे हैं. यहां तक कि शायद अपराधियों द्वारा फिरौती के लिए कॉल भी किया जाये तो मिस नहीं हो.
डीजीपी भेजेंगे अपनी टीम: केंद्रीय मंत्री श्री कुशवाहा के कहने पर डीजीपी ने आश्वासन दिया है कि बैंक मैनेजर अपहरण कांड के अनुसंधान के लिए पटना से स्पेशल टीम जायेगी. इस संबंध में डीजीपी ने वैशाली के एसपी से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली है.
एसपी नहीं करते मोबाइल पर बात: सोमवार को जब अगवा किये गये बैंक मैनेजर के आवास पर केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे तो उन्होंने वैशाली एसपी से मोबाइल पर बात करनी चाही. लेकिन एसपी ने फोन रिसीव नहीं किया. उसके बाद एसएमएस किया गया तो मोबाइल रिसीव किया . इसके बाद कई लोगों ने इस बात की शिकायत मंत्री से की कि वैशाली के एसपी किसी का फोन नहीं उठाते है. कॉल फॉरवार्ड कर देते हैं.
परिजनों ने पुलिस पर लगाये कई आरोप : मंत्री के समक्ष घटना क्रम को बताने के दौरान अपहृत मैनेजर के भाई ने कहा कि सदर थाने की पुलिस हम लोगों के साथ र्दुव्‍यवहार करती है. रविवार को सदर थानाध्यक्ष ने मैनेजर के पिता को बुलाया और काफी देर तक थाने में बैठाये रखा और बाद में अन्य पुलिस कर्मियों ने भी अपहृत के पिता व भाई को थाने से धक्का मार कर भगाने का प्रयास किया.
क्या सुरक्षित हैं मैनेजर : बैंक मैनेजर का पता पांच दिनों से नहीं चल पा रहा है. लेकिन पुलिस का दावा है कि उन्हें सुरक्षित बरामद किया जायेगा. लेकिन अब तक पुलिस को पता ही चला है कि अपहरणकर्ता द्वारा बैंक मैनेजर का कहां रखा गया है. जबकि तीन-तीन लोगों को पकड़ा गया है. सूचना यह भी है कि अपराधियों ने बताया कि मैनेजर सुरक्षित हैं, लेकिन कहां रखा है, यह नहीं बताया. इसके लिए पुलिस को दोषी बताया जा रहा है. उधर अपहृत के परिजनों को शंका है कि कोई अनहोनी न हो जाये.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस मामले में अब तक तीन लोगों को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर विभिन्न स्थानों पर विशेष टीम छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही कु छ सार्थक परिणाम सामने आने की उम्मीद है.
सुनील कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सदर

Next Article

Exit mobile version