Advertisement
एसिड अटैक मामले में आरोपित दो महिलाओं को भेजा गया जेल
रंजू देवी व शैल देवी हैं एसिड अटैक मामले में आरोपित दोनों महिलाओं ने राम एकबाल राय पर फेंका था तेजाब मीनापुर चौधरी बाजार से किया गया महिलाओं को गिरफ्तार विगत 28 फरवरी की है घटना मामले में तीन महिलाएं हैं आरोपित हाजीपुर : नगर पुलिस ने बीती रात एसिड अटैक के मामले में दो […]
रंजू देवी व शैल देवी हैं एसिड अटैक मामले में आरोपित
दोनों महिलाओं ने राम एकबाल राय पर फेंका था तेजाब
मीनापुर चौधरी बाजार से किया गया महिलाओं को गिरफ्तार
विगत 28 फरवरी की है घटना
मामले में तीन महिलाएं हैं आरोपित
हाजीपुर : नगर पुलिस ने बीती रात एसिड अटैक के मामले में दो महिला आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार दोनों महिलाएं मीनापुर चौधरी बाजार की रहनेवाली हैं. पुलिस काफी मशक्कत के बाद इन दोनों महिलाओं को पकड़ पायी. हालांकि इस मामले के अन्य आरोपित अभी फरार बताये जाते हैं. सोमवार को रंजु देवी एवं शैल देवी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
क्या है पूरा मामला
विगत 28 फरवरी को मीनापुर चौधरी बाजार मुहल्ला निवासी राम एकबाल राय पर जान लेवा हमला किया गया था. उसी दौरान शैल देवी, रंजू देवी एवं स्वीटी देवी समेत चार लोगों ने राम एकबाल राय पर तेजाब फेंका था, जिसमें वह बुरी तरह झुलस गया था. तेजाब फेंकने के पहले राम एकबाल एवं उसकी पत्नी सीमा देवी और पुत्र नीरज कुमार को भी पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया था. घायलों के घर से 10 हजार रुपये भी लूटे गये थे.आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया था. मामले को लेकर कांड संख्या 191/15 में दर्ज किया गया था.
बीती रात को हुई थी छापेमारी
इस मामले के अनुसंधान कर्ता विजय कुमार चौधरी ने महिला पुलिस के साथ रंजु देवी के घर पर छापेमारी की थी. परिणाम स्वरूप दिलीप राय की पत्नी रंजु देवी व राम बाबू राय की पत्नी शैल देवी पकड़ी गयीं. इसके अलावा स्वीटी देवी एवं नरेश राय समेत चार अज्ञात अभियुक्त फरार बताये गये हैं.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
दोनों महिला अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की गयी और सोमवार को सीजेएम ऑफिस में पेशी कराने के पश्चात जेल भेज दिया गया. इस मामले के अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के पुलिस छापेमारी कर रही है.
अजय कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष
विवाहिता को जला कर मार डाला
महनार. महनार थाने के लावापुर गांव में एक विवाहिता को दहेजलोभी ससुराल वालों ने जला कर मार दिया तथा शव को गायब कर दिया. सूचना के अनुसार 22 वर्षीया रंजना देवी को ससुराल वालों ने महज एक बाइक के लिए मौत की नींद सुला दिया.
मृतका के पिता जुड़ावनपुर थाना निवासी रामपुर के जुलुम राय ने महनार थाने में आवेदन देकर रंजना के प्रति नागमणि राय, ससुर मल्लिक राय, सास आशा देवी, भैसुर गौतम राय, ग्रामीण प्रेमी राय, इंगुर देवी पर जला कर मारने व शव गायब करने का आरोप लगाया है. आवेदन में लिखा गया है कि तीन वर्ष पूर्व पुत्री की शादी हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार मल्लिक राय के पुत्र नागमणि राय के साथ की थी, जिसकी हत्या इन लोगों ने दहेज के लिए कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement