डॉ भावना झा को मिला ‘यंग साइंटिस्ट’ अवार्ड
हाजीपुऱ : कभी सलाद को बिना धोये नहीं खाना चाहिए. ऐसा नहीं करने से कई गंभीर बीमारियां हो सकती है़. उक्त बातें डॉ भावना झा ने कहीं. डॉ झा को इंटरनेशनल कंसोर्टिम ऑफ वायलोजिस्ट के द्वारा रांची में आयोजित छठे इंटरनेशनल कांफ्रेंस के कार्यक्रम में यंग साइंटिस्ट अवार्ड से नवाजा गया़ यह अवार्ड उन्हें परजीवी […]
हाजीपुऱ : कभी सलाद को बिना धोये नहीं खाना चाहिए. ऐसा नहीं करने से कई गंभीर बीमारियां हो सकती है़. उक्त बातें डॉ भावना झा ने कहीं. डॉ झा को इंटरनेशनल कंसोर्टिम ऑफ वायलोजिस्ट के द्वारा रांची में आयोजित छठे इंटरनेशनल कांफ्रेंस के कार्यक्रम में यंग साइंटिस्ट अवार्ड से नवाजा गया़ यह अवार्ड उन्हें परजीवी विज्ञान में शोध के लिए दिया गया है़
उन्होंने कहा कि पुरस्कार मिलना सौभाग्य की बात है. बिहार से मात्र दो डॉक्टर को ही यह अवार्ड दिया गया है़ इसमें कई देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था़ उन्होंने कहा कि हाजीपुर के लोगों के लिए बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है़ इससे पहले भी उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं. इस अवसर पर उनके साथ रेडियोलॉजिस्ट डॉ वी झा मृणाल भी उपस्थित थ़े अवार्ड मिलने पर डॉ झा को चिकित्सकों सहित गण्यमान्य लोगों ने बधाई दी है़