बैंक मैनेजर के परिजनों ने शुरूकिया उपवास

पुलिस पर ठीक से अनुसंधान न करने का लगाया आरोप, नौ अप्रैल को हुआ था मैनेजर का अपहरण हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी से अपहृत बैंक मैनेजर के परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए अनिश्चितकालीन उपवास शुरू कर दिया है. नगर के अक्षयवट राय स्टेडियम में अपहृत मैनेजर के पिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 7:37 AM
पुलिस पर ठीक से अनुसंधान न करने का लगाया आरोप, नौ अप्रैल को हुआ था मैनेजर का अपहरण
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी से अपहृत बैंक मैनेजर के परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए अनिश्चितकालीन उपवास शुरू कर दिया है. नगर के अक्षयवट राय स्टेडियम में अपहृत मैनेजर के पिता चंद्रदेव सिंह, पत्नी उषा कुमारी, मां महासुंदरी देवी, भाई वीरेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, बहन संगीता कुमारी, पुत्र आदित्य एवं पुत्री अदिति उपवास पर बैठ गये हैं.
मैनेजर के परिजनों के साथ लोजपा के प्रदेश महासचिव बालेंद्र दास रंजीत कुमार, अरुण कुमार, टीएन सिंह, केएस वसंत, ब्रrादेव सिंह, शंकर सिंह उपवास पर बैठे हैं. लोजपा महासचिव बालेंद्र दास ने कहा कि पुलिस इस अपहरणकांड में दिशाहीन अनुसंधान कर रही है. अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने के बजाय मैनेजर पर ही प्रेम प्रसंग का इलजाम लगा रही है. जब तक अपहृत मैनेजर को पुलिस बरामद नहीं कर लेती है, तब तक हम लोग उपवास पर बैठे रहेंगे. अगर इस बीच किसी के साथ कुछ होता है, तो इसके लिए वैशाली के एसपी एवं सदर पुलिस जिम्मेवार होगी.
नौ अप्रैल को हुआ था अपहरण : सदर थाने के कांड संख्या 159/15 में बताया गया है कि नौ अप्रैल को सुबह सवा पांच बजे मॉर्निग वाक के लिए निकले बैंक मैनेजर उपेंद्र कुमार को अपराधियों ने अपहरण कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने बैंक के चपरासी समेत तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की. लेकिन, अपहरण की बात को पुलिस ने खारिज कर दिया.
एसपी ने बताया कि मैनेजर प्रेम प्रसंग में उलझ कर कहीं चले गये. लेकिन, मैनेजर के परिवार वाले यह मानने को तैयार नहीं हैं. पुलिस द्वारा बतायी गयी बातों को परिजनों ने निराधार बताया है.
11 दिनों से परिजन है परेशान : विगत 11 दिनों से सेंट्रल बैंक के ब्रांच मैनेजर के परिवार के लोग काफी परेशान हैं. नौ अप्रैल के बाद अब तक घर में चूल्हा नहीं जला है. दिन-रात सभी मैनेजर को लौटने का इंतजार कर रहे हैं. अन्न-जल त्याग चुकी उषा कुमारी की हालत काफी गंभीर हो चुकी है. बच्चे भी भूखे – प्यासे अपने पापा का इंतजार कर रहे हैं. पूरे परिवार की दशा खराब होती जा रही है.
क्या कहते हैं एसपी
मैनेजर को बरामद करने के लिए पुलिस अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही है. मैनेजर के बारे में जो कुछ भी पता चला है. वह सबके सामने है. अभी पुलिस बैठी नहीं है अनुसंधान जारी है.
चंद्रिका प्रसाद, एसपी
बैंक यूनियन 25 को करेगा प्रदर्शन
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन वैशाली की पांच सदस्यीय टीम ने एसपी से मिल कर बैंक मैनेजर को बरामद करने की मांग की है. टीम में यूनियन के कन्वेनर आनंद बिहारी श्रीवास्तव, अमृत गिरि,सुभाष चंद्र बोष, विश्वनाथ सिंह, पंकज चौधरी एवं रविंद्र कुमार सिन्हा शामिल थे. यूनियन के नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर 25 अप्रैल तक अपहृत मैनेजर की बरामद नहीं की गयी, तो उसी दिन शाम में जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version