26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणिनाथ सद्भावना मेला शुरू

हाजीपुर: भगवान गणिनाथ का जीवन लोक कल्याण के लिए समर्पित था. शोषण और अत्याचार के खिलाफ युद्ध छेड़ कर उन्होंने न सिर्फ विनाशकारी शक्तियों को पराजित किया, बल्कि सामाजिक न्याय और सांप्रदायिक सद्भाव के विचारों और मूल्यों को स्थापित भी किया़ उनके विचारों को आत्मसात कर ही लोक कल्याणकारी समाज का निर्माण किया जा सकता […]

हाजीपुर: भगवान गणिनाथ का जीवन लोक कल्याण के लिए समर्पित था. शोषण और अत्याचार के खिलाफ युद्ध छेड़ कर उन्होंने न सिर्फ विनाशकारी शक्तियों को पराजित किया, बल्कि सामाजिक न्याय और सांप्रदायिक सद्भाव के विचारों और मूल्यों को स्थापित भी किया़ उनके विचारों को आत्मसात कर ही लोक कल्याणकारी समाज का निर्माण किया जा सकता है.

कौनहारा घाट स्थित भगवान गणिनाथ मंदिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय गणिनाथ जयंती सह सद्भावना मेले के उद्घाटन समारोह में वक्ताओं ने ये बातें कहीं़ समारोह का उद्घाटन अतिपिछड़ा वर्ग आयोग, बिहार के अध्यक्ष रवींद्र कुमार तांती ने किया़ मुख्य अतिथि पातेपुर विधायक महेंद्र बैठा सहित अन्य गण्यमान्य लोगों ने वर्तमान समय मेें मौजूद विभिन्न सामाजिक कुरीतियों की चर्चा करते हुए इन्हें दूर करने के लिए बाबा के बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता जतायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता संत गणिनाथ स्मारक सेवा समिति के अध्यक्ष भगवान प्रसाद गुप्ता और संचालन महासचिव, डॉ़ एस के विद्यार्थी ने किया़ डॉ़ ठाकुर प्रसाद, राम नौमी ,सरोज कुमार गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, दयाशंकर प्रसाद गुप्ता आदि ने अपने विचार प्रकट किये ़ मध्य देशीय वैश्य सभा के जिलाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया़ सुबह 6 बजे से ही बाबा की पूजा -अर्चना शुरू हो गयी थी़ जिले भर से जुटे हजारों श्रद्घालुओं ने पूजा की और मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया. इस अवसर पर लगाये गये नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ़ एएन कश्यप, डॉ़ मनोरंजन कुमार, डॉ़ एसके सज्जन ,डॉ़ अशोक कुमार एवं डॉ़ अनुप्रिया ने अपनी सेवा प्रदान की़

जयप्रकाश गुप्ता ने ब्लड ग्रुप एवं हिमोग्लोबिन की नि:शुल्क जांच की़ संध्या समय भव्य आरती का कार्यक्रम हुआ़ आयोजन को सफल बनाने में वशिष्ठ प्रसाद गुप्ता, नागेश्वर प्रसाद गुप्ता, पंकज कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, सुधीर कुमार गुप्ता, राजन कुमार, सुरेंद्र साह, अशोक कुमार गुप्ता, राजमंगल साह, कृष्णनंदन गुप्ता आदि ने अपना सक्रिय योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें