आग लगने से तीन घर जल कर राख

लालगंज. करताहां थाना क्षेत्र के घटारों बिचला टोले में अगलगी की घटना में तीन घर जल कर राख हो गये. संतलाल पटेल, आनंद पटेल एवं कृष्णा कुमार का झोंपड़ीनुमा घर देखते -ही -देखते आग की लपेटे में आ गये. भोजन बनाने के क्रम में आग की चिनगारी उड़ी और जब तक लोग समझ पाते घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 11:32 AM

लालगंज. करताहां थाना क्षेत्र के घटारों बिचला टोले में अगलगी की घटना में तीन घर जल कर राख हो गये. संतलाल पटेल, आनंद पटेल एवं कृष्णा कुमार का झोंपड़ीनुमा घर देखते -ही -देखते आग की लपेटे में आ गये. भोजन बनाने के क्रम में आग की चिनगारी उड़ी और जब तक लोग समझ पाते घर धू-धू कर जलने लगा. ग्रामीणों ने चापाकल से पानी और मिट्टी फेंक कर आग पर काबू पाया. घर में रखे बरतन, अनाज, कपड़े आदि सभी सामान जल गये. अगलगी की घटना मंगलवार को 10 बजे दिन में ही हुई है. लालगंज प्रखंड में इसी माह दमकल की व्यवस्था की गयी है. लेकिन, इसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं होने के कारण वे लोग सूचना नहीं दे पाये. अंचलाधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिवारों को 4200 नकद, पॉलीथिन एवं खाद्यान्न उपलब्ध कराये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version