लालगंज नगर : सोमवार की देर शाम लालगंज बाजार के गोला रोड में सड़क किनारे खड़ी बाइक की डिक्की से बैग निकाल कर भाग रहे चोर को लोगों ने उसके बाइक सवार सहयोगी के साथ पकड़ कर लिया, फिर उसकी जम कर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.
यूसुफपुर पंचायत के मुखिया ललित कुमार सहनी अपनी बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर दुकान में खरीदारी करने गये, तभी कटिहार जिला के कोढा थाना क्षेत्र निवासी सुजीत कुमार बाइक की डिक्की खोल कर उसमें रखा बैग को लेकर भागने लगा, जिसे लोगों ने देख लिया.
स्थानीय नागरिकों ने दोनों को पकड़ कर जम कर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पिटाई से घायल एक चोर को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पूछताछ में दोनों ने एक – दूसरे का रिश्तेदार बताया.