विवाद में होटल संचालक को गोली मारी

घायल युवक का पटना में इलाज जारी, लोगों ने तीन घंटों तक कचहरी रोड पर की आगजनी हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट संचालक को अपराधियों ने दिन-दहाड़े गोली मार दी और फरार हो गये. स्थानीय लोग अपराधियों को पकड़ने के लिए दौड़े तब तक बाइक पर सवार दोनों अपराधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 7:13 AM
घायल युवक का पटना में इलाज जारी, लोगों ने तीन घंटों तक कचहरी रोड पर की आगजनी
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट संचालक को अपराधियों ने दिन-दहाड़े गोली मार दी और फरार हो गये. स्थानीय लोग अपराधियों को पकड़ने के लिए दौड़े तब तक बाइक पर सवार दोनों अपराधी भाग निकले.
आसपास के लोग आनन-फानन में रेस्टोरेंट संचालक को अस्पताल ले गये. पुलिस ने घटना की तहकीकात शुरू कर दी है. आक्रोशित लोगों ने होटल के सामने ही रोड को जाम कर दिया. कई घंटों तक सड़क जाम रहा, जिससे शहर अस्त-व्यस्त हो गया.
तीन घंटे तक कचहरी रोड रहा जाम: घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कचहरी रोड पर टायर जला कर आक्रोश जताया. पुलिस के खिलाफ नारे बाजी की. रोड पर बांस रख कर जाम कर दिया. कई बाइक सवार के साथ आक्रोश पूर्ण व्यवहार किया गया. आसपास की सभी दुकानों को बंद कर अपराधियों को पकड़ने की मांग होने लगी.
एसडीपीओ ने आक्रोश को शांत किया : घटना के लगभग तीन घंटे बाद सदर एसडीपीओ पंकज रावत ने आकर आक्रोशित लोगों को समझाया और जाम हटवाया. उसके बाद कचहरी रोड पर आवागमन शुरू हुआ. इसके पहले घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. घायल युवक के परिजनों से पूछताछ कर पूरी घटना की जानकारी ली.
बैंक ग्राहकों को हुई परेशानी: घटना के बाद पूरा मार्केट बंद कर दिया गया, जिससे केनरा बैंक में आने वाले ग्राहकों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ी.वहीं आम राहगीरों को भी जाम से हलकान होना पड़ा. आक्रोश का माहौल देख बहुत से लोग लौट गये.
पटना में भरती है घायल संचालक : गोली लगने के बाद रेस्टोरेंट संचालक को पटना के निजी नर्सिग होम में भरती कराया गया है. घायल रेस्टोरेंट संचालक गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के कोआरी बुजुर्ग गांव निवासी संजीव कुमार चौरसिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घर से आकर वह होटल खोलने के लिए सीढ़ी पर चढ़ रहे थे. उसी वक्त बाइक पर सवार अपराधी गोली मार कर फरार हो गये.
होटल में हुआ था विवाद : स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों ने बताया कि सोमवार को एक ग्राहक से संजीव का पैसे मांगने पर विवाद हुआ था. वह संजीव को जान मारने की धमकी दे गया था.
आसपास के दुकानदारों ने बताया कि सोमवार को हुए विवाद को सुलझा दिया गया था. उस दिन भी दो बार कई अज्ञात युवक होटल पर आये थे. उनमें एक होटलवाले का भी परिचित था. मामला पूरा संगीन बताया जा रहा है. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है.
एसडीपीओ ने की लोगों से अपील : सदर एसडीपीओ पंकज रावत ने आम लोगों से अपील की है कि होटल एवं अन्य सभी प्रतिष्ठानों पर आने वाले संदिग्ध लोगों के बारे में पुलिस को अविलंब सूचना दें. पुलिस को अपराध रोकने में मदद करें. उन्होंने संजीव को गोली मारने वाले अपराधियों का हुलिया पुलिस को बताने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version