स्कॉर्पियो से कुचल कर चालक की मौत

सराय : सराय थाना क्षेत्र के प्रबोधी गांव में स्कॉर्पियो से कुचल कर एक चालक की मौत हो गयी. चालक की मौत के बाद गांव में अफरा -तफरी मच गयी. शव को लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि मृतक का नाम कपिल कुमार राय है. वह महनार का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2015 8:01 AM
सराय : सराय थाना क्षेत्र के प्रबोधी गांव में स्कॉर्पियो से कुचल कर एक चालक की मौत हो गयी. चालक की मौत के बाद गांव में अफरा -तफरी मच गयी. शव को लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया.
थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि मृतक का नाम कपिल कुमार राय है. वह महनार का रहनेवाला था. प्रबोधी गांव के अजीत सिंह का जेसीबी का चालक था. गुरुवार को दोपहर में गांव के सुधीर कुमार सिंह ने अपनी स्कॉर्पियो कार से कही जा रहा था. उसी दौरान कपिल को धक्का लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
सड़क हादसे में तीन महीनों में हो चुकी है दर्जनों की मौत : सराय क्षेत्र मेंहाइवे एवं गांव की सड़कों पर पिछले तीन महीनों में दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है. वाहन चालकों की लापरवाही से सड़क हादसा होता है. पुलिस के अनुसार अब तक नब्बे दिनों 20 से अधिक लोगों की मौत सराय इलाके में वाहन दुर्घटना में हो चुकी है.
क्या होना चाहिए
– हाइवे पर वाहन चलाने की निर्धारित गति की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए.
– यातायात अधिनियम का उल्लंघन करनेवाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
– परिवहन विभाग द्वारा नियमित रूप से वाहन जांच की कार्रवाई करनी चाहिए
– ओवर लोडेड वाहनों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए
– ड्राइविंग लाइसेंस जारी करते समय उम्र को लेकर सख्ती बरतनी होगी
– शराब पी कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती की जानी चाहिए.
क्या कहते हैं अधिकारी
सड़क दुर्घटना में अक्सर चालक की लापरवाही के कारण ही उजागर होता है. कई मामलों में यातायात नियम के उल्लंघन करनेवाले भी हादसे का शिकार होते हैं. सड़क हादसा से बचने के लिए परिवहन अधिनियम का पालन करना आवश्यक है.
अवनीश कुमार,यातायात प्रभारी

Next Article

Exit mobile version