भूकंप पीड़ितों की सहायता की पूरी दुनिया में प्रशंसा : पासवान

हाजीपुर : हर आपदा का सामना करने में देश सक्षम है. नेपाल के भूकंप पीड़ितों के सहायतार्थ कार्रवाई की पूरी दुनिया प्रशंसा कर रही है. भारत सरकार नेपाल को हर संभव सहायता देगी. ये बातें केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने संवाददाताओं से कही. श्री पासवान ने सड़क मार्ग से मोतिहारी और रक्सौल जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 7:34 AM

हाजीपुर : हर आपदा का सामना करने में देश सक्षम है. नेपाल के भूकंप पीड़ितों के सहायतार्थ कार्रवाई की पूरी दुनिया प्रशंसा कर रही है. भारत सरकार नेपाल को हर संभव सहायता देगी. ये बातें केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने संवाददाताओं से कही.

श्री पासवान ने सड़क मार्ग से मोतिहारी और रक्सौल जाने के पूर्व लालगंज के अगरपुर गांव एवं हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंच कर भूकंप पीड़ितों से मिले और कुशल क्षेम पूछा तथा सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि आपदा से निबटने के लिए बिहार सरकार को केंद्र हर संभव सहयोग करेगा.राज्य सरकार द्वारा चलाये गये राहत कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए श्री पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार मामले की समीक्षा कर रही है और राज्य सरकार की मांग के अनुरूप राशि मुहैया करायेगी. स्थानीय निकाय कोटे से विधान परिषद् के चुनाव के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि राजग नेतृत्व बैठ कर तय करेगा कि किस सीट से कौन से घटक दल के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.

हाजीपुर सीट पर अपनी दावेदारी करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान विधान पार्षद लोजपा के ही पार्षद थे. जो दल-बदल कर दूसरे दल में चले गये हैं. इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, युवा लोजपा के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, अवधेश कुमार सिंह, रणविजय चौरसिया आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version