दो बच्चों की मां की दहेज के लिए हत्या
हाजीपुर : देसरी थाने के सहदेई बुजुर्ग ओपी के चकजमाल गांव में दहेजलोभी ससुरालवालों ने दो बच्चों की मां की हत्या कर उसका शव गायब कर दिया. इस संबंध में तिसिऔता थाने के चकजाउव गांव निवासी उपेंद्र शर्मा ने एक मामला दर्ज कराया है. जिसमें कहा गया है कि उनकी पुत्री की शादी चकजमाल गांव […]
हाजीपुर : देसरी थाने के सहदेई बुजुर्ग ओपी के चकजमाल गांव में दहेजलोभी ससुरालवालों ने दो बच्चों की मां की हत्या कर उसका शव गायब कर दिया.
इस संबंध में तिसिऔता थाने के चकजाउव गांव निवासी उपेंद्र शर्मा ने एक मामला दर्ज कराया है. जिसमें कहा गया है कि उनकी पुत्री की शादी चकजमाल गांव निवासी राज कुमार शर्मा के साथ छह साल पहले हुई थी. शादी के बाद से ही उसके ससुरालवाले दहेज में अनेक सामान की माग करते थे. अचानक एक दिन उसके पति की मौत छत से गिर जाने से हो गयी.
इसके बाद भी ससुराल वालों की मांग कम नहीं हुई. अचानक उनकी पुत्री की हत्या कर शव को गायब कर दिया गया. इस मामले में सुजीत शर्मा समेत पांच को आरोपित किया गया है.