रेडक्रॉस ने कायम की मिसाल

* सदर अस्पताल में मरीजों के बीच बांटे फलहाजीपुर : पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है और सर हेडली टुना ने इसकी मिसाल कायम की है. ये बातें स्थानीय सदर अस्पताल परिसर में स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय में विश्व रेड क्रॉस दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी वैशाली ने कहीं. कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

* सदर अस्पताल में मरीजों के बीच बांटे फल
हाजीपुर : पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है और सर हेडली टुना ने इसकी मिसाल कायम की है. ये बातें स्थानीय सदर अस्पताल परिसर में स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय में विश्व रेड क्रॉस दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी वैशाली ने कहीं.

कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी जीतेंद्र श्रीवास्तव द्वारा रेडक्रॉस के संस्थापक सर हेडली टुना के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई. एक सौ 50 पचास वर्षो से मानवता की सेवा के नारे पर आधारित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सोसाइटी द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की और कहा कि संस्था ने विगत डेढ़ शतक में समाज सेवा का कीर्तिमान स्थापित किया है, वह प्रशंसनीय है. सोसाइटी टीकाकरण, आपदा राहत आदि ने कई मौके पर एकमात्र मददगार के रूप में लोगों के साथ रही है.

इस अवसर पर सोसाइटी ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डो में भरती मरीजों के बीच फल वितरित किये. कार्यक्रम में सिविल सर्जन विभेष कुमार सिन्हा, सभापति नगर पर्षद रमा निषाद, सदर अस्पताल के चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी, एएनएम स्कूल के शिक्षक एवं छात्राएं आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version