बाढ़पीडितों में बंटी राहत सामग्री
हाजीपुरः नगर क्षेत्र के तीन वार्डो के 1613 बाढ़पीड़ित परिवारों में से 312 परिवारों क ो शनिवार को राहत सामग्री उपलब्ध करायी गयी. आम्रपाली नगर भवन में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ चंदेश्वर सिंह की उपस्थिति में पर्षद की सभापति रमा निषाद ने राहत सामग्री वितरित की. कार्यपालक पदाधिकारी डॉ […]
हाजीपुरः नगर क्षेत्र के तीन वार्डो के 1613 बाढ़पीड़ित परिवारों में से 312 परिवारों क ो शनिवार को राहत सामग्री उपलब्ध करायी गयी. आम्रपाली नगर भवन में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ चंदेश्वर सिंह की उपस्थिति में पर्षद की सभापति रमा निषाद ने राहत सामग्री वितरित की. कार्यपालक पदाधिकारी डॉ सिंह ने बताया कि पर्षद के वार्ड संख्या 12, 13 एवं 31 के क्रमश: 547, 637 एवं 419 बाढ़पीड़ित परिवारों की सूची तैयार की गयी है और उसी सूची के अनुरूप 11 सितंबर तक पूर्वाह्न् 10 बजे से अपराह्न् पांच बजे तक राहत वितरित किया जायेगा. शनिवार को वार्ड संख्या 12 के कुल 312 पीड़ित परिवारों को प्रति परिवार 50 किलो ग्राम चावल, 50 किलोग्राम गेहूं, डेढ़ हजार रुपये नकद के हिसाब से कुल 156 क्विंटल चावल, 156 क्विंटल गेहूं एवं चार लाख 68 हजार रुपये नकद वितरण किया गया. श्रीमती निषाद और डॉ सिंह ने बताया कि नगर पर्षद बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर रख रही है और हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि नागरिकों को सुविधा एवं हर पीड़ित को सहायता उपलब्ध करायी जा सके. वितरण कार्य में उपसभापति विजय कुमार ,वार्ड पार्षद प्रदीप पासवान एवं नगर पर्षद के दर्जनाधिक कर्मचारी उपस्थित थे.