अगलगी में 23 महादलितों के घर जले

अग्निकांड ने कई घरों की खुशियां छीनीं लालगंज : मंगलवार की दोपहर जलालपुर सती स्थान के महादलित टोले में हुई अगलगी में 23 घर जल कर राख हो गये. दोपहर दो बजे अचानक सहदेव दास के घर से आग की लपटें उठीं और देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया, जिसमें आस-पास के 23 घरों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 12:55 AM
अग्निकांड ने कई घरों की खुशियां छीनीं
लालगंज : मंगलवार की दोपहर जलालपुर सती स्थान के महादलित टोले में हुई अगलगी में 23 घर जल कर राख हो गये. दोपहर दो बजे अचानक सहदेव दास के घर से आग की लपटें उठीं और देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया, जिसमें आस-पास के 23 घरों को अपने आगोश में ले लिया.
ग्रामीणों की सतर्कता से अन्य घरों को बचा लिया गया. काफी मशक्कत के बाद प्रखंड के छोटे दमकल एवं हाजीपुर से आये दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. अगलगी के कारणों का पता नहीं चल सका, परंतु इस घटना ने कई घरों की खुशियां छीन लीं. किसी के घर शादी की तैयारियां, तो किसी के घर पूजा की तैयारियां हो रही थीं.
अगलगी में भदई दास , तुलसी दास, कृष्णा दास, अजीत दास, दिनेश दास समेत 23 लोगों के घर जलने की आधिकारिक पुष्टि की गयी है. हालांकि लोगों का कहना है कि 30 घर जले हैं. समाचार प्रेषण तक अन्य घरों को सूची में शामिल करने के लिए लोग हंगामा कर रहे थे. स्थानीय अंचलाधिकारी घटना के निरीक्षण के बाद राहत का वितरण कर रहे थे, जिसमें प्रति परिवार 42-42 सौ रुपये, एक-एक पॉलीथिन सीट दी गयी.
अंचलाधिकारी रवींद्र चौधरी ने बताया कि हम जले घरों की बारीकी से जांच कर रहे है. अगर और घर बढ़े तो उन्हें भी रिलीफ में शामिल किया जायेगा. 50-50 किलो गेहूं और चावल बुधवार की सुबह तक इन परिवारों को मुहैया करा दिया जायेगा. वहीं पीड़ितों के लिए लाइट एवं खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध कराने में स्थानीय मुखियापति नरेश कुमार व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता लगे थे.

Next Article

Exit mobile version