हाजीपुर/ चेहराकलां/ बेनीपटटी पीरापुर/ महुआ सदर .सुहागिन महिलाओं का महापर्व तीज और चौथ चंदा को लेकर उत्साह बना हुआ है. बाजारों में चहल- पहल बढ़ गयी है. बड़े दुकानदारों के अलावा छोटी दुकानों के साथ-साथ फुटपाथी दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाओं ने जम कर खरीदारी की. हालांकि महंगाई के कारण महिलाएं हाथ खोल कर खरीदारी नहीं कर रही हैं, लेकिन दुकानदारों की मानें तो महंगाई के बावजूद बिक्री पर कोई असर नहीं है और लोग जम कर खरीदारी कर रहे हैं. साड़ी दुकानों पर अत्यधिक भीड़ देखी गयी. साड़ी की बिक्री में 50 से 60 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. साड़ी बिक्री को लेकर दुकानदारों ने कई आकर्षक योजनाएं बना रखी थी. कोई 40 से 50 प्रतिशत तक छूट दे रहा था, तो कोई छूट के साथ उपहार भी. बाजारों में आकर्षक डिजाइनों और ब्रांडेड साड़ियां अधिक पसंद की जा रही थी. पाटली और ब्रासो वर्क की साड़ियों के अलावा जारजेट, सिफॉन, खादी सिल्क, कॉटन, सुपर नेट एवं तांत की साड़ियों की बिक्री खूब हुई. पूजा सामग्री की दुकानों एवं श्रृंगार की दुकानों पर भी भीड़ जमी हुई थी. पूजा सामग्री में डलिया 20 से 30 रुपये जोड़ा, बिंदी पांच रुपये, अलता पांच से आठ रुपये, कंघी तीन से 10 रुपये, ऐनक तीन से 20 रुपये, सिंदूर दो से 10 रुपये, रिबन पांच से 10 रुपये, चूड़ी 10 रुपये से 15 रुपये दर्जन बिक रहे थे. इसके अलावा दैनिक उपयोग की वस्तुओं की भी खरीदारी की गयी. तीज व्रत सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु की कामना के साथ करती हैं, लेकिन कुं वारी कन्या भी अच्छे पति की प्राप्ति के लिए व्रत करती हैं. नयी नवेली दुल्हन के लिए पहली तीज खास महत्व रखती है. वे इसे लेकर उत्साहित रहती हैं. और इस दौरान पति की लंबी उम्र के लिए पूजा -अर्चना करती हैं. आठ सितंबर रविवार को तीज है. सुहागिन निर्जला उपवास कर भगवान शिव शंकर और पार्वती की पूजा-अर्चना कर कथा सुनेगी. पं. प्रमोद झा के अनुसार व्रत से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. श्री झा ने कहा कि दिन में तीज व्रत और इसी दिन रात्रि में चौथ चंदा व्रत होगा. इसमें महिलाएं चांद को अर्घ देकर मंगल कामना और पूजा-अर्चना करेंगी. कई सुहागिनें और नये नवेली दुल्हनों ने कहा कि पति के किया जाने वाला यह पर्व संस्कृति की अनूठी देन है. इससे सामाजिक सौहार्द और प्रेम बना रहता है.
तीज को ले बाजारों में उमड़ी भीड़
हाजीपुर/ चेहराकलां/ बेनीपटटी पीरापुर/ महुआ सदर .सुहागिन महिलाओं का महापर्व तीज और चौथ चंदा को लेकर उत्साह बना हुआ है. बाजारों में चहल- पहल बढ़ गयी है. बड़े दुकानदारों के अलावा छोटी दुकानों के साथ-साथ फुटपाथी दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाओं ने जम कर खरीदारी की. हालांकि महंगाई के कारण महिलाएं हाथ खोल कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement