न्याय के साथ विकास मूल मंत्र
पटेढ़ी बेलसरः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मूल मंत्र है न्याय के साथ विकास. सभी जाति, सभी धर्म चाहे वह कोई हो. जदयू सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करता है. कार्यकर्ताओं की बदौलत ही यह सरकार चल रही है. जदयू सत्ता के लिए सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकती. इसी के कारण भाजपा से […]
पटेढ़ी बेलसरः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मूल मंत्र है न्याय के साथ विकास. सभी जाति, सभी धर्म चाहे वह कोई हो. जदयू सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास करता है. कार्यकर्ताओं की बदौलत ही यह सरकार चल रही है. जदयू सत्ता के लिए सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकती. इसी के कारण भाजपा से गंठबंधन टूट गया. ये बातें क्षेत्र के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के चकगुलामुद्दीन उच्च विद्यालय में वैशाली विधान सभा स्तरीय जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ग्रामीण कार्य सह पंचायती राज विभाग मंत्री भीम सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई वाली सरकार ने महिला सशक्तीकरण में अद्भुत कार्य किया है. महिलाओं को आरक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. सभा को संबोधित करते हुए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री गौतम सिंह ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा प्रदेश के लिए अति आवश्यक है. मुख्यमंत्री सभी पिछड़े राज्यों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में तीसरे मोरचे की सरकार की मांग है. अगर तीसरे मोरचे की सरकार नहीं बनती है, तो हमारे बिना कोई सरकार नहीं बनेगी. राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता गुलाम रसुल बलियावी ने मनमोहन सरकार पर बरसते हुए कहा कि आतंकवाद के नाम पर अल्प संख्यकों को बेइज्जत किया जा रहा है. पाकिस्तान के दहशतगर्दो से यूपीए सरकार नाकाम है. अपनी नाकामी को छुपाने के लिए वह अल्प संख्यकों को तंग कर रही है. महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक रत्नेश सदा ने कहा कि नीतीश कुमार ने महादलितों को सम्मान दिया है, जिससे वे आगे बढ़े हैं. टोला के महादलित बुजुर्गो से तिरंगा फहरा कर उनको महापुरुष बनाया है. पूर्व मंत्री राम लखन महतो ने कहा कि समाज में शांति और सौहार्द बनाये रखने के लिए कार्यकर्ताओं को सजग रहना होगा. सम्मेलन में स्थानीय विधायक सह सूबे के सूचना एवं जन संपर्क मंत्री वृशिण पटेल ने कहा कि जदयू सरकार ने प्रदेश के हर नागरिक को सम्मान और बढ़ने की राह दिखाई है. उन्होंने उपस्थित मंत्रियों और लोगों को सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश कुशवाहा तथा संचालन जदयू नेता सिद्धार्थ पटेल ने किया. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार सहनी, जिला उपाध्यक्ष मनीष शुक्ला, वरिष्ठ नेता कन्हैया सिंह, जदयू के जय प्रकाश चौधरी, प्रमुख शशि भूषण सिंह, रमेश कुमार सिंह, रामहरे पासवान, अजय पासवान, मो मुतरुजा, रीता देवी, बेबी चौहान, इंद्रजीत सिंह, अरुण सिंह, त्रिविक्रम कुमार, मो जहीरउद्दीन आदि ने भी संबोधित किया.