हाजीपुर : जिले में शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह बाधित हो गई है. शिक्षकों की हड़ताल से बच्चों का भविष्य दावं पर लगा है. विभाग एक महीने से चल रहे इस हड़ताल में लगातार शिक्षकों द्वारा धरना-प्रदर्शन व स्कूलों में तालाबंदी का कार्यक्रम चलाया जा रहा है.साथ ही शिक्षकों ने अब तक कई मंत्री,विधायक,सांसद व अधिकारियों का भी घेराव कर चुके है.
यहां के दर्जनों स्कूलों में पूर्णत ताला लगा हुआ है.जहां स्कूल खुले भी है वहां भी शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई नही हो रही है और बच्चों को बिना पढ़े ही वापस घर जाना पड़ रहा है. शिक्षकों के हड़ताल पर जाने के कारण प्राथमिक से लेकर माध्यमिक तक के छात्र-छात्रओं की पढ़ाई नही हो पा रही है. बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि शिक्षकों द्वारा अपने वेतन बढ़ाने को लेकर चल रहे इस हड़ताल में छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है.
शिक्षकों की हड़ताल में सबसे अधिक महुआ के 761 नियोजित शिक्षकों में सभी के सभी हड़ताल पर हैं ,जबकि राघोपुर में सबसे कम 617 में महज 201 नियोजित शिक्षक ही हड़ताल पर हैं. वहीं सभी 16 प्रखंडों में कुल 2742 नियमित शिक्षकों में मात्र पातेपुर के एक शिक्षक हड़ताल पर गये हैं.