राहत के लिए मचाया हंगामा
महनार: हसनपुर उत्तरी पंचायत के बाढ़पीड़ितों ने राहत वितरण को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर जम कर हंगामा किया. हंगामा पर काबू पाने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार हंगामा कर रहे बाढ़पीड़ितों का आरोप था कि उन्हें राहत के लिए बार -बार प्रखंड मुख्यालय बुलाया जा रहा है, किंतु उन्हें दिया […]
महनार: हसनपुर उत्तरी पंचायत के बाढ़पीड़ितों ने राहत वितरण को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर जम कर हंगामा किया. हंगामा पर काबू पाने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार हंगामा कर रहे बाढ़पीड़ितों का आरोप था कि उन्हें राहत के लिए बार -बार प्रखंड मुख्यालय बुलाया जा रहा है, किंतु उन्हें दिया नहीं जा रहा है. सुनीता देवी का कहना था कि उनके नाम पर दूसरे लोग राहत ले लिये हैं. उक्त लोगों द्वारा हंगामा करने पर अंचलाधिकारी द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर राहत का वितरण शुरू कराया. सुनीता देवी की शिकायत पर सीओ ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी.