घायल किशोर को सदर अस्पताल किया गया रेफर
वैशाली : वैशाली थाने में आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ व आगजनी की. लोग करीब 20 से 25 की संख्या में थी, जिन्होंने अचानक थाने पर हमला बोल दिया और गाली-गलौज करने लगे. थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि अचानक भीड़ गाली-गलौज करते हुए थाने पहुंची और थाने पर उपस्थित पुलिस बल के साथ हाथापाई […]
वैशाली : वैशाली थाने में आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ व आगजनी की. लोग करीब 20 से 25 की संख्या में थी, जिन्होंने अचानक थाने पर हमला बोल दिया और गाली-गलौज करने लगे. थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि अचानक भीड़ गाली-गलौज करते हुए थाने पहुंची और थाने पर उपस्थित पुलिस बल के साथ हाथापाई शुरू कर दी.
इस दौरान सरकारी सामान को बाहर फेंक दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के खेदपुरा निवासी अनुकांत नामक व्यक्ति 20 से 25 लोगों के साथ थाना परिसर में आ घुसा और हंगामा किया.
यह मामला दो बच्चों के बीच हुए झगड़े को लेकर था. वहीं दूसरी ओरग्रामीणों का कहना है कि झगड़े की सूचना देने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. मामले में अनुकांत के 16 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बुरी तरह से पिटाई में जख्मी हो गया था, जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैशाली लाया गया, जहां से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. थाने में यह घटना करीब शाम चार बजे की है.
जिस समय थाने में माल खाने का प्रभार पुलिस अवर निरीक्षक अरुण पासवान द्वारा सौंपा जा रहा था. अवर निरीक्षक अशोक यादव, बनारस पासवान सहित कई पुलिस बल और चौकीदार उपस्थित थे. कुछ लोगों का यह भी आरोप था कि थाने परिसर में रखे सामान में थाने के ही कर्मी द्वारा आग लगा दी गयी. हालांकि आग से कोई खास नुकसान नहीं हुआ है. आग को जल्द ही पुलिस कर्मियों द्वारा बुझा दिया गया.