अपहृत नाबालिग लड़की हाजीपुर से बरामद
बिदुपुर : बिदुपुर पुलिस ने एक पखवारा पूर्व अपहृत एक नाबालिग लड़की को नगर थाने के गांधी चौक से बरामद कर उसे जांच हेतु सदर अस्पताल भेजा है. बरामद लड़की काजल कुमारी थाने के चेचर गांव निवासी अनिल सिंह की पुत्री है, जो गत 18 अप्रैल को उच्च विद्यालय मथुरा से पढ़ने के बाद घर […]
बिदुपुर : बिदुपुर पुलिस ने एक पखवारा पूर्व अपहृत एक नाबालिग लड़की को नगर थाने के गांधी चौक से बरामद कर उसे जांच हेतु सदर अस्पताल भेजा है. बरामद लड़की काजल कुमारी थाने के चेचर गांव निवासी अनिल सिंह की पुत्री है, जो गत 18 अप्रैल को उच्च विद्यालय मथुरा से पढ़ने के बाद घर नहीं लौटी थी.
इस संबंध में थाना कांड संख्या-184/15 के तहत अपहृत लड़की की मां किरण देवी ने गांव के ही राहुल कुमार उर्फ मुखिया तथा संजय कुमार समेत चार लोगों पर अपनी पुत्री का अपहरण कर गायब करने का आरोप लगाया था. अवर निरीक्षक सिंहेश्वर प्रसाद ने बताया कि अपहृत काजल कुमारी को गांधी चौक से बरामद के बाद पूछताछ कर मेडिकल जांच हेतु हाजीपुर सदर भेजा गया है.