नगर क्षेत्र के मुफ्ती मुहल्ले के विभिन्न सड़कों पर गंदगी का ढेर लगा होने से वहां के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सड़क पर चलने के वक्त लोगों को नाक ढंक कर चलना पड़ता है. गंदगी के कारण मुहल्ले में बीमारी का प्रकोप बढ़ सकता है. लोगों की इस समस्या से स्थानीय वार्ड पार्षद पूरी तरह बेखबर हैं.
हाजीपुर : नगर का वार्ड संख्या 14 के लोग विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं. इस वार्ड के मुफ्ती मुहल्ले में सबसे बड़ी समस्या सड़क पर गंदगी का अंबार है. लोगों के अनुसार यहां दो सप्ताह में एक बार सफाई कर्मी ही आते है.
वहीं कई सड़कों के किनारे नाले नहीं है, जिससे जलजमाव की समस्या हमेशा बनी रहती है. विभिन्न जगहों पर नालों का आकार छोटा है, जिससे मुहल्ले के विभिन्न घरों के पानी की सही ढंग से निकासी नहीं हो पाती है.