वेतनमान की मांग पूरी होने तक डटे रहेंगे हड़ताल पर
घर-घर जाकर सरकार के कार्यो की पोल खोलेंगे हड़ताली शिक्षक हाजीपुर : वेतनमान की मांग पर अड़े शिक्षक संगठनों ने अपनी बेमियादी हड़ताल को जारी रखते हुए मंगलवार को भी धरना -प्रदर्शन किया. नियोजित शिक्षक महासंघ के बैनरतले प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में धरना-प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों ने वेतनमान लागू होने तक हड़ताल पर डटे […]
घर-घर जाकर सरकार के कार्यो की पोल खोलेंगे हड़ताली शिक्षक
हाजीपुर : वेतनमान की मांग पर अड़े शिक्षक संगठनों ने अपनी बेमियादी हड़ताल को जारी रखते हुए मंगलवार को भी धरना -प्रदर्शन किया. नियोजित शिक्षक महासंघ के बैनरतले प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में धरना-प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों ने वेतनमान लागू होने तक हड़ताल पर डटे रहने का एलान किया.
बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ आदि संगठनों से जुड़े शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन में हिस्सा लिया. शिक्षक नेताओं ने सभा में बोलते हुए सरकार की ढुलमुल नीति की आलोचना की.
सरकार की ओर से वार्ता का समय देकर शिक्षा मंत्री के अनुपस्थित हो जाने पर शिक्षक नेताओं ने रोष प्रकट किया. वक्ताओं ने कहा कि हड़ताल के 34 वें दिन भी आंदोलनकारी शिक्षकों का हौसला बुलंद है. आंदोलन को आगे और धारदार बनाया जायेगा. नियोजित शिक्षक घर-घर जाकर सरकारी विभागों में हो रहे घपले-घोटाले की पोल खोलेंगे और सरकार के कारण चौपट हो रही शिक्षा व्यवस्था के बारे में लोगों को बतायेंगे.
सभा में सतीश चंद्र राय, संजय ठाकुर, दिलीप कुमार पासवान, धनंजय कुमार मिश्र, अजीत कुमार राकेश, अहमद हुसैन आजाद, सुधांशु कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में संजीव कुमार, अरुण कुमार, मनोज कुमार, प्रेमचंद, बेबी कुमारी, अमृता कुमारी, चित्रलेखा, अमरेंद्र कुमार अमरेश, अमिता कुमारी समेत कई शिक्षक उपस्थित थे.
12वें दिन भी हड़ताल पर डटा रहा माध्यमिक शिक्षक संघ
हाजीपुर. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर संघ की जिला इकाई ने अनिश्चितकालीन हड़ताल 12 वें दिन भी जारी रखी. संघ ने नगर के अक्षयवट राय स्टेडियम के कला मंच पर धरना दिया और सभा की.
सभा की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने की. जिला सचिव अमीर प्रसाद, राज्य कार्यकारिणी सदस्य डॉ. ब्रज भूषण राय, प्रमंडलीय कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय, सदर अनुमंडल सचिव रवींद्र प्रसाद सिन्हा, अजीत कुमार पप्पू, संजय कुमार शर्मा, दीप नारायण सिंह, विनय मोहन, अवधेश कुमार राय, नीतू यादव, डॉ. केकी कृष्ण, राणा रंजीत सिंह, उमाशंकर सिंह, विजय कुमार, अशोक कुमार ठाकुर, अंजलि पांडेय, आराधना आदि ने विचार प्रकट किये. मौके पर जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह ने शिक्षकों की मांगों का समर्थन करते हुए आंदोलन के प्रति एकजुटता प्रदर्शित की.
वक्ताओं ने कहा कि माध्यमिक शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने के कारण उच्च विद्यालयों में पठन-पाठन, नामांकन समेत अन्य शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्य पूरी तरह ठप है. संघर्ष में डटे रहने की बात दुहराते हुए शिक्षकों ने इसे और प्रभावी बनाने की आवश्यकता जतायी है.