भूकंप आते ही डॉक्टर हो या मरीज सभी अस्पताल छोड़ भागे बाहर
दीवार गिरने से एक घायल व एक लड़की भागने के क्रम में गिर कर हुई जख्मी हाजीपुर : मंगलवार की दोपहर आये भूकंप के समय सदर अस्पताल में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया़ डॉक्टर हो या मरीज सभी अपनी जान बचाने के प्रयास में सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लग़े प्रसूति […]
दीवार गिरने से एक घायल व एक लड़की भागने के क्रम में गिर कर हुई जख्मी
हाजीपुर : मंगलवार की दोपहर आये भूकंप के समय सदर अस्पताल में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया़ डॉक्टर हो या मरीज सभी अपनी जान बचाने के प्रयास में सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लग़े प्रसूति विभाग की महिला मरीज भी भागने से नहीं चुकी. जिसको जैसे मौका मिला वह बाहर भागने लगा़
बार-बार आ रही इस प्राकृतिक आपदा को लेकर लोगों में दहशत व्याप्त है़ कई महिलाएं तो अपने बच्चों को छोड़ कर ही बाहर निकल गयजीं. फिर कुछ समय बाद उन्हें अपने बच्चे का ख्याल आया, तब जाकर वे बच्चों को खोजती दिखीं
कुछ देर के लिए तो ऐसा लगा कि भूकंप से भले किसी को कुछ न हो, लेकिन भगदड़ के कारण जरूर कोई बड़ा हादसा हो सकता था़ मरीज व उनके परिजन जिस अवस्था में थे, वैसे ही वे खुली जगहों की ओर भागने लगे. वहीं कैदी वार्ड के मरीज चाह कर भी बाहर नहीं निकल सके
कैदी वार्ड के मरीज सबको भागता देख चिल्लाने लग़े इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानी बूढ़ें व बच्चे मरीजों को हुई़
सभी डॉक्टर अपने स्थान से निकल कर बाहर आ गये. इस बीच शहर के वार्ड नंबर 37 के चिकनौटा में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से उसमें दब कर जागेश्वर राय नामक व्यक्ति घायल हो गया. वहीं नेशनल सिनेमा के बगल में संस्कृ ति चंद्रा नामक लड़की घायल हो गयी. दोनों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया.